झालावाड़ : जिला स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई
गोदाम से अवैध शराब के साथ 3 लाख 8 हजार 900 रुपए किए जब्त, 23 कार्टनों में भरी देशी अंग्रेजी शराब की 45 बोतलें, 60 अद्दे, 546 पव्वे और बीयर की 140 बोतलें जीप के साथ की जब्त, रायपुर रोड पर अवैध शराब के कारोबार की मिली थी सूचना, पुलिस ने छापा मारकर मौके से एक आरोपी पवन भील को किया गिरफ्तार
Add Comment