बीकानेर। झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुल के बोलो गरिमा प्रोजेक्ट के तहत बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा जे डी बी एल एम जी स्कूल राष्ट्रीय उन्नति विद्यालय नंबर 4 में सेनेटरी पैड का वितरण किया गया तथा अध्यक्ष व सचिव द्वारा बालिकाओं को महावारी के समय रखे जाने वाली सावधानियां एवं पैड के डिस्पोज् के सही तरीके की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 22 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया । कार्यक्रम में अध्यक्ष वीरा श्रुति बोथरा,सचिव वीरा मनीषा डागा,कोषाध्यक्ष वीरा मिथिला भूरा , वीरा सुमन बोथरा एवं वीरा सुजाता खत्री ने संस्था की ओर से
अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।प्रिंसिपल खुशबू जी ने संस्था के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Add Comment