टाइल्स व्यापारी ने लड़की से सोशल मीडिया पर की दोस्ती:होटल में बुलाकर किया रेप, नोट्स के बहाने से बुलाया
गूगल इमेज।
जोधपुर के उदयमंदिर थाने में रेप का मामला दर्ज हुआ है। युवक ने पहले लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती की फिर नोट्स देने के बहाने होटल में बुलाकर रेप किया। पीड़िता कॉलेज में पढ़ती है। पीड़िता ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने गुरुवार को लड़की का मेडिकल करवाकर जांच शुरू की है।
यह घटना जोधपुर रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में हुई। आरोपी टाइल्स का कारोबार करता है। पुलिस के अनुसार कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हो गई थी।
व्यापारी युवक ने पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। पीड़िता ने उसकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद मैसेंजर पर दोनों के बीच चैटिंग होने लगी। दोनों अक्सर चैट पर बात किया करते थे। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने नोट्स देने के बहाने रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल पर बुलाया। वह होटल पहुंची तो होटल में ले जाकर रेप किया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर रेप का केस दर्ज कर जांच आरंभ की गई है। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। बयान लिए जा रहे हैं। मामले में अग्रिम जांच की जा रही है।
Add Comment