बीकानेर। टीम ऑवर फॉर नेशन के सफाई अभियान में अमर सिंह पूरा स्तिथ माता वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में नगर विधायक श्री जेठा नन्द व्यास भी शामिल हुए . लगभग 2घंटे चले इस सफाई अभियान में टीम ने मंदिर परिसर के अंदर एवं बाहर जम कर सफाई की , मंदिर के चारो और गली से कचरा हटाया . नाली व टंकी की सफाई की . मंदिर परिक्रमा को साबुन से धो कर पोछा लगाया . मंदिर के अंदर बने शिव तलाई से काई व कीचड़ निकाल कर एकदम चमका दिया . लगभग आधी ट्राली कचरा छोटे से मंदिर परिषर से निकाला गया .
सफाई के दौरान ही नगर विधायक श्री जेठा नन्द व्यास भी पहुंचे और सफाई का काम किया . श्री जेठानन्द ज़ी पिछले लगभग 5 वर्षो से टीम ऑवर फॉर नेशन से जुड़े है . एवं टीम की गतिविधियों से भलीभांति परिचित है . आगे भी टीम के सफाई अभियान से जुड़े रहेंगे .
राजस्थान के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री श्री सुमित गोदारा भी टीम ऑवर फॉर नेशन के साथ सफाई अभियान में शामिल होने की मंशा जता चुके है . एवं लगातार सम्पर्क में है .
इस रविवार श्री जेठनंद व्यास ,सुशील यादव
हिमांशु शर्मा ,डॉ विशाल मलिक ,डॉ शालिनी ,सारिका ,इन्दर सिंह , दीपा सिंह , डॉ सुमंत व्यास,CA सुधीश शर्मा , एक्सिस बैंक मैनेजर गुरमोहन सेठी , मोह हसन , वंदना शर्मा ,, राकेश गुज्जर , कपिला श,र्मा आदित्य बिहानी , भवानी सिंह राजपुरोहित
अरविन्द चौधरी , ca वसीम राजा , राजू ड्रेसर ,शनिला खान , मानक व्यास , डॉ अतुल गोस्वामी, कर्मचारी नेता रमेश उपाध्याय शामिल थे।
Add Comment