टेबल की ड्रॉअर से निकले 500 के पुराने नोट:86 हजार रुपए मिले, दुकानदार ने स्क्रैप शॉप से खरीदी थी; बैंक ने बेचा था फर्नीचर
चित्तौड़गढ़
अपनी नई दुकान के लिए एक दुकानदार ने स्क्रैप शॉप से काउंटर टेबल खरीदी। इसके ड्रॉअर में बंद हो चुके 500 के 172 पुराने नोट यानी कुल 86 हजार रुपए निकले। इसे देखकर एकबारगी दुकानदार के होश उड़ गए।
यह काउंटर टेबल बैंक की है, जिसे बैंक मैनेजमेंट ने कुछ महीने पहले स्क्रैप शॉप को बेचा था। दुकानदार ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों को जब्त किया। मामला चित्तौड़गढ़ के सदर थाना इलाके का शुक्रवार रात करीब 8 बजे का है। दुकानदार ने थाने में रिपोर्ट दी है।
दुकान पर काम कर रहे कारपेंटर को टेबल के सबसे नीचे की ड्रॉअर के बैक साइड में एक पुराना खांचा दिखा। इसमें 500 के 172 पुराने नोट रखे हुए थे।
3000 रुपए में खरीदी थी टेबल
छीपा मोहल्ला निवासी मोहम्मद शरीफ रिजवी ने बताया कि प्रताप नगर में मेरा बेटा अब्दुल कादिर नई दुकान खोलने वाला है। 9 जनवरी को इसका इनॉग्रेशन है। इससे पहले साफ-सफाई और फर्नीचर का काम पूरा किया जा रहा था।
किसी रिश्तेदार ने बताया था कि ओछड़ी में पिंटू कबाड़ी की स्क्रैप की शॉप है। यहां केनरा बैंक की मीरा नगर ब्रांच की ओर से ऑक्शन में फर्नीचर बेचा गया था। हम उसी स्क्रैप शॉप से 3000 रुपए में काउंटर के लिए टेबल लेकर आए थे।
बताया जा रहा है कि बैंक के फर्नीचर को पिंटू कबाड़ी ने लगभग 23 हजार रुपए में खरीदा था। इस ऑक्शन को करीब 4-5 महीने हो गए। फर्नीचर में कुछ रिपेयरिंग का काम होना था। उसके कुछ ड्रॉअर भी जाम थे।
ये वे नोट हैं, जो टेबल की ड्रॉअर में थे।
काउंटर टेबल के नीचे की ड्रॉअर में रखे थे रुपए
मोहम्मद शरीफ रिजवी ने बताया कि कारपेंटर ने शुक्रवार रात को जैसे ही काम शुरू किया। टेबल की सबसे नीचे वाली ड्रॉअर के बैक साइड में एक पुराना खांचा दिखा। उसमें बंद हो चुके 500 के 172 नोट थे। कारपेंटर ने तुरंत यह बात मुझे बताई। यह देख मैं, बेटा अब्दुल कादिर और कारपेंटर तीनों ही चौंक गए।
दुकानदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रुपयों को जब्त किया।
112 नंबर डायल कर दी पुलिस को जानकारी
मोहम्मद शरीफ रिजवी ने तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की एक टीम फौरन प्रताप नगर स्थित उनकी दुकान पर पहुंची। उन्होंने नोट देखकर इसकी जानकारी सदर थाना अधिकारी भवानी सिंह राजावत को दी। थाना अधिकारी के नेतृत्व में टीम दुकान पर पहुंची और रुपयों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इसका चालान भी बनाया। पुलिस ने मोहम्मद शरीफ रिजवी के नाम से चालान बनाया कि उन्हें 86 हजार रुपए मिले। चालान और FIR में सभी नोटों के सीरियल नंबर भी लिखे गए हैं।
RBI और बैंक को भेजेंगे लेटर
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर टीम गई और नोटों को कब्जे में ले लिया। दुकान मालिक मोहम्मद शरीफ रिजवी की तरफ से एक रिपोर्ट भी दी गई है। उन्होंने बताया कि आज शनिवार और कल रविवार है, इसलिए सोमवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) और संबंधित बैंक को लेटर भेजा जाएगा। इस संबंध में और जांच की जाएगी। अभी बैंक से बात नहीं हुई है।
बेटा खोलेगा सर्विस सेंटर
मोहम्मद शरीफ ने बताया कि मेरा बेटा अब्दुल कादिर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करने के बाद छीपा मोहल्ला स्थित अपने घर से ही लेनेवो कंपनी का सर्विस सेंटर संचालित करता था। घर से ही सर्विस का सारा काम होता था। हाल ही में हमने प्रताप नगर में यह दुकान खरीदी थी, जिसमें सीसीटीवी कैमरे और कंप्यूटर से जुड़ा काम होगा। रिजवी ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करते हैं। यह दुकान उनका बेटा संचालित करेगा।
Add Comment