NATIONAL NEWS

ट्रेन में AC का किराया बस से भी सस्ता:उदयपुर-अहमदाबाद का अब 5 घंटे में पूरा होगा सफर, ट्रेन को देखकर भावुक हुए लोग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ट्रेन में AC का किराया बस से भी सस्ता:उदयपुर-अहमदाबाद का अब 5 घंटे में पूरा होगा सफर, ट्रेन को देखकर भावुक हुए लोग

उदयपुर से अहमदाबाद के बीच अब ट्रेन का सफर आसान हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने असारवा स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रास्ते में जिस स्टेशन से ट्रेन गुजरी लोगों ने फूल बरसाए। शगुन के गन्ने बांधे। ट्रेन देखकर लोग भावुक तक हो गए। ट्रेन में एसी का किराया बस से भी कम है। वहीं जहां पहले 10 घंटे में यह सफर पूरा होता था, अब 5 घंटे में पूरा हो जाएगा। पहले दिन ट्रेन में 500 लोगों ने सफर किया।

दरअसल, उदयपुर से अहमदाबाद की रेल कनेक्टिविटी करीब 6 साल से कटी हुई थी। इस रूट पर मीटर गेज(छोटी लाइन) ट्रैक था। करीब 2220 करोड़ रुपए की लागत से इसे ब्रॉडगेज ट्रैक(बड़ी लाइन) में कन्वर्ट किया गया है। यह ट्रैक करीब 290 किमी का है। आज से इस रूट पर दो ट्रेनें नियमित चलने लगी है। एक उदयपुर-अहमदाबाद के बीच और एक जयपुर-अहमदाबाद के बीच।

पढ़िए- कैसा रहा पहले दिन ट्रेन का सफर और कितना होगा किराया

लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा
11 साल इंतजार के बाद उदयपुर-अहमदाबाद ट्रेन का सपना सोमवार को ट्रैक पर दौड़ा तो लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। बेताबी ऐसी थी कि शाम 6:38 बजे ट्रेन के रवानगी के बाद पहले स्टेशन उमरड़ा से लेकर डूंगरपुर तक हर होल्ड पर हजारों लोग इंतजार करते दिखे। जैसे ही ट्रेन रुकती, स्टेशन भारत माता के जयकारों से गूंज उठता।

खारवा चांसदा स्टेशन पर लोगों ने इंजन पर शगुन के गन्ने बांधे तो सेमारी स्टेशन पर कालीन की बिछा दी। ऋषभदेव में फूलों की बारिश के बीच गुलाल उड़ाई गई। रात 10:05 बजे ट्रेन डूंगरपुर पहुंची तो सैकड़ों लोग महज केवल फोटो और वीडियो शूट करने के लिए इसमें चढ़ गए। यहां क्रॉसिंग के लिए ट्रेन करीब 29 मिनट खड़ी रही।

ट्रेन के ऋषभदेव पहुंचने पर स्टेशन पर खड़ी महिला भावुक हो गई। आखों से आंसू निकलने लगे।

ट्रेन के ऋषभदेव पहुंचने पर स्टेशन पर खड़ी महिला भावुक हो गई। आखों से आंसू निकलने लगे।

अहमदाबाद की ट्रेन यहां रात 10:31 बजे पहुंची, इसके बाद 10:34 बजे उदयपुर की ट्रेन रवाना हुई। यह रात 12:22 बजे हिम्मत नगर पहुंची। ट्रेन रात 1: 56 बजे असारवा पहुंच गई। जगह-जगह स्वागत के चलते 6 घंटे में पूरा होने वाला सफर सवा 7 घंटे में तय हो सका।

शहर विधायक गुलाब चंद कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने यहां से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को असारवा के लिए रवाना किया। बता दें, करीब 11 साल पहले तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने आमान परिवर्तन की घोषणा की थी। लंबे इंतजार के बाद इसका काम 2016 में शुरू हुआ, जो इसी साल पूरा हुआ है।

किराया उदयपुर से अहमदाबाद के बीच का है।

स्टेशन पर भाषण देते-देते थके कटारिया
शाम 5 बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर भीड़ थी। प्लेटफार्म नंबर 1 पर ट्रेन सजी-धजी खड़ी थी। लोको पायलट विनोद विल्फ्रेड और सहायक राकेश धाकड़ अपनी सीट पर थे और हरी झंडी का इंतजार कर रहे थे। लोग सेल्फी ले रहे थे। ट्रेन 5 बजे रवाना होनी थी, लेकिन 6 बजे तक नहीं हिली। वजह यह थी कि नेता और अधिकारी अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों हरी झंडी दिखाए जाने का इंतजार कर रहे थे।

शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया का भाषण चलता रहा। करीब आधे घंटे भाषण के बाद कटारिया बोले- अब किसी और को बुलवाओ, मुझे भी कुछ आराम मिल जाएगा। आखिरकार 6:38 बजे स्क्रीन पर पीएम मोदी दिखे और पूरा स्टेशन नारों से गूंज उठा।

डूंगरपुर पहुंचने पर ट्रेन के अंदर फोटो खिंचती महिला।

डूंगरपुर पहुंचने पर ट्रेन के अंदर फोटो खिंचती महिला।

सांसद जोशी भाषण दे रहे थे, ट्रेन चल पड़ी, रुकवाकर बैठे
उदयपुर से सांसद और विधायकों ने भी इस ट्रेन में सफर किया। उमरड़ा में विधायक फूलसिंह मीणा ने हरी झंडी दिखाई और वहीं रुक गए। सांसद अर्जुन मीणा और सीपी जोशी ने डूंगरपुर तक सफर किया। सलूंबर विधायक अमृत मीणा जयसमंद से बैठे। ट्रेन के स्वागत के लिए जयसमंद स्टेशन पर लोगों की जबरदस्त भीड़ थी। दोनों सांसद मंच पर पहुंचे। पहले मीणा ने लोगों को संबोधित किया। इसके बाद जोशी ने माइक थामा, वे भाषण शुरू करते उससे पहले ही ट्रेन चल पड़ी। लोगों ने शोर मचाया कि सांसद तो रह गए। ट्रेन रुकी और दोनों सांसद भागते हुए गाड़ी में चढ़े।

उदयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़।

उदयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम 6:38 बजे असारवा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ब्रॉडगेज रेल लाइन पर पहली रेल का उद्घाटन किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम 6:38 बजे असारवा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ब्रॉडगेज रेल लाइन पर पहली रेल का उद्घाटन किया।

डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर उदयपुर से अहमदाबाद जा रही और अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेनें रात 10:31 बजे क्रॉस हुईं।

डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर उदयपुर से अहमदाबाद जा रही और अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेनें रात 10:31 बजे क्रॉस हुईं।

आज से शिड्यूल- असारवा से सुबह 6:30 बजे और उदयपुर से शाम 5 बजे रवानगी

  • उदयपुर से अहमदाबाद : गाड़ी संख्या-19703 उदयपुर-असारवा रोज शाम 5 बजे रवाना होगी, जो रात 11 बजे असारवा स्टेशन पहुंचेगी।
  • अहमदाबाद से उदयपुर : गाड़ी संख्या-19704 असारवा-उदयपुर रोज सुबह 6:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।
  • जयपुर-अहमदाबाद : गाड़ी संख्या 12981 जयपुर-असारवा रोज शाम 7:35 बजे चलकर 3:05 बजे उदयपुर आएगी। अगले दिन सुबह 8:45 बजे असारवा स्टेशन पहुंचेगी।
  • अहमदाबाद-जयपुर : गाड़ी संख्या 12982 असारवा से रोज शाम 6:45 बजे चलकर रात 11:40 बजे उदयपुर आएगी। सुबह 7:30 बजे जयपुर पहुंचेगी।

पहले लगते थे दस घंटे
मीटर गेज ट्रैक के दौरान उदयपुर से अहमदाबाद जाने में लगभग 10 घंटे का समय लगता था। उदयपुर से अहमदाबाद के बीच ब्रॉडगेज ट्रैक पर ट्रेन शुरू होने के बाद 5 घंटे में अहमदाबाद से उदयपुर पहुंचा जा सकेगा। हालांकि, सड़क के रास्ते 5 घंटे में ही अहमदाबाद पहुंचा जा सकता है।

जयपुर से अहमदाबाद वाया उदयपुर कनेक्टिविटी
जयपुर-अहमदाबाद सुपरफास्ट ट्रेन होगी। लगभग 13 घंटे में अहमदाबाद से जयपुर आया-जाया जा सकेगा। यह ट्रेन रोजाना चलेगी। अभी जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, आबूरोड होते हुए जाती है। ऐसे में जयपुर के लोगों को एक अतिरिक्त विकल्प मिलेगा, साथ ही भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों से अहमदाबाद सीधा कनेक्ट हो जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!