NATIONAL NEWS

ट्रेलर ने बाइक सवार दो बीएड स्टूडेंट को रौंदा;VIDEO:दोनों दोस्त स्कूल में इंटर्नशिप के लिए डॉक्युमेंट जमा करवाकर लौट रहे थे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ट्रेलर ने बाइक सवार दो बीएड स्टूडेंट को रौंदा;VIDEO:दोनों दोस्त स्कूल में इंटर्नशिप के लिए डॉक्युमेंट जमा करवाकर लौट रहे थे

बीएड स्टूडेंट बाइक सवार दो दोस्तों को ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से करीब 15 किलोमीटर दूर आरोपी ड्राइवर ट्रेलर को छोड़कर फरार हो गया। ट्रेलर को पुलिस ने जब्त कर थाने में खड़ा करवा लिया है।

घटना झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब सवा 7 बजे हुआ। इधर, ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों दोस्त बीएड स्टूडेंट थे और इंटर्नशिप के डॉक्युमेंट स्कूल में जमा करवा घर लौट रहे थे।

अंकित (बाएं) और रंजन (दाएं) दोनों सहपाठी थे और साथ में ही बीएड कर रहे थे।

अंकित (बाएं) और रंजन (दाएं) दोनों सहपाठी थे और साथ में ही बीएड कर रहे थे।

एक ही बाइक पर थे दोनों, ट्रेलर ड्राइवर रौंदते हुए गया

मुकुंदगढ़ थाना एएसआई सकेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा मंडी लक्ष्मणगढ़ रोड पर पोरवाल सर्किल पर हुआ। ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार रंजन (28) पुत्र राम प्रताप रोलन निवासी जांटवाली ​​​​​(लक्ष्मणगढ) और अंकित (29) पुत्र जयप्रकाश निवासी ढाका का बस तेतरा (मंडावा) की मौके पर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि पोरवाल सर्किल से दोनों दोस्त सड़क पार कर रहे थे कि अचानक अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार दोनों दोस्त को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। ट्रेलर के नीचे आते ही बाइक घसीटने की आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक ड्राइवर फरार हो चुका था।

पुलिस ने दोनों के शव मुकुंदगढ़ सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया है।वहीं हादसे के बाद पुलिस ने नाकेबंदी करवाकर ढिगाल के पास टोल बूथ से आगे झुंझुनूं सदर थाना पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया।

ट्रेलर की चपेट में आए दोनों युवक के शव सड़क से चिपक गए। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

ट्रेलर की चपेट में आए दोनों युवक के शव सड़क से चिपक गए। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

मृतक युवक थे निजी बीएड कॉलेज के स्टूडेंट

जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त मुकुंदगढ़ के निजी कॉलेज में बीएड कर रहे थे और दोनों सहपाठी थे। मंगलवार दोपहर को लक्ष्मणगढ़ में कोका की ढाणी स्थित सरकारी स्कूल में बीएड के इंटर्नशिप के लिए डॉक्युमेंट जमा करवाने गए थे। जहां से वापस घर के लिए लौट रहे थे। देर रात को परिजन भी थाने पहुंचे। जहां दोनों परिवार के लोग गहरे सदमे में थे।

बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहना हुआ था। लेकिन जैसे ट्रेलर की चपेट में आने के बाद नीचे गिरे तो हेलमेट भी उतर गया। ऐसे में हेलमेट भी युवक की जान नहीं बचा सका।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!