NATIONAL NEWS

ट्रेलर ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, मौत:टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक घसीटा, पुलिस ने 2KM पीछा कर ड्राइवर को पकड़ा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ट्रेलर ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, मौत:टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक घसीटा, पुलिस ने 2KM पीछा कर ड्राइवर को पकड़ा

तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं टक्कर के बार ट्रेलर बाइक को करीब 200 मीटर तक घसीटकर ले गया। हादसे में बाइक पर बैठे 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक को टक्कर मारने के बाद भी ट्रेलर ड्राइवर रुका नहीं और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 2 किलोमीटर पीछा कर ट्रेलर को रुकवा लिया और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। मामला सिरोही जिले के रेवदर थाना क्षेत्र का है।

ट्रेलर ड्राइवर ने टक्कर मारने के बाद करीब 50 फीट तक बाइक सवारों को घसीटा, जिसके कारण उनके कपड़े फटकर अलग हो गए।

ट्रेलर ड्राइवर ने टक्कर मारने के बाद करीब 50 फीट तक बाइक सवारों को घसीटा, जिसके कारण उनके कपड़े फटकर अलग हो गए।

थानाधिकारी कपूरा राम चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9.45 बजे सकरावेरी अमीरगढ़ (गुजरात) निवासी लाला (27) पुत्र रणसा भाई गरासिया और भरत (23) पुत्र देवाराम गरासिया बाइक पर रेवदर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान ट्रेलर ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक को टक्कर मारने के बाद भी ट्रेलर ड्राइवर नहीं रुका और करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ड्राइवर ट्रेलर को भगाकर ले गया।

ट्रेलर की टक्कर से बाइक का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। आगे के टायर की रिम टूट गई।

ट्रेलर की टक्कर से बाइक का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। आगे के टायर की रिम टूट गई।

थानाधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। हादसे के बाद मौके से फरार हुए ट्रेलर को पुलिस ने पीछा कर 2 किलोमीटर दूर एक होटल से पकड़ लिया। ट्रेलर को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने रात को शवों को रेवदर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और उनके पास मिले दस्तावेजों के पहचान कर परिजनों को सूचना दी। शनिवार सुबह करीब 9 बजे परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों की रिपोर्ट पर लापरवाही केस दर्ज किया और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

कपासिया में किराए पर ले रखा था खेत
एएसआई ताराराम ने बताया कि सड़क हादसे में मरने वाले लालाराम और भरत गरासिया ने मंडार थाना क्षेत्र के कपासिया में एक कृषि कुआं किराए पर लेकर खेती बाड़ी का काम करते थे। रात को दोनों बाइक लेकर अपने गांव अमीरगढ़ जाने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में हादसे में उनकी मौत हो गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!