डिप्टी सीएमएचओ डॉ. तनेजा का नेशनल समिट के लिए हुआ चयन
बीकानेर, 25 जुलाई। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 27 जुलाई को आयोजित होने वाली एक दिवसीय नेशनल फैमिली प्लानिंग समिट के लिए बीकानेर के उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. योगेन्द्र तनेजा चयन किया गया है।
इस समिट के लिए राजस्थान से कुल 6 अधिकारियों एवं सलाहकारों का चयन किया गया है। भारत सरकार के परिवार कल्याण राज्य मंत्री की उपस्थिति में नई दिल्ली में आयोजित इस समिट में परिवार कल्याण से सम्बन्धित अपने सुझावों से केन्द्र सरकार को अवगत करवायेगें तथा अपने अनुभव साझा करेगें। इस अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डॉ. तनेजा के चयन किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
Add Comment