बीकानेर ।महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्रा अवनी ज्याणी ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर परैड में मार्च पास्ट किया । प्राचार्य डॉ राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि भारत में दस लाख एनएसएस वॉलंटियर्स हैं जिनमें से कुल 200 गर्ल्स वॉलंटियर्स का गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयन हुआ और उनमें से 148 छात्राएँ अंतिम तौर पर कर्तव्य पथ पर परेड हेतु चयनित हुई जिनमें बीकानेर संभाग से एक मात्र अवनी ज्याणी का चयन हुआ । 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अवनी सहित सभी छात्राओं को प्रधानमंत्री आवास पर आमंत्रित किया गया था । अब राष्ट्रपति भवन में आयोजित एट होम में भी अवनी हिस्सा लेगी । उल्लेखनीय है कि अवनी संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम व ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय, इंग्लैंड के नेचर पॉजिटिव यूनिवर्सिटी नेटवर्क की स्टूडेंट एम्बेसडर भी है जिसके तहत वह दुनियाभर के विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण क्रियाविधियों संबंधी संवाद व मार्गदर्शन करती है ।
उल्लेखनीय है अवनी के पिता प्रो. श्याम सुंदर ज्यानी डूंगर कॉलेज में कार्यरत हैं।
Add Comment