NATIONAL NEWS

डॉ मोहित सिंह तंवर बने बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मिलावट खोरी पर लगाम लगाकर व्यसन मुक्त बीकानेर बनाना रहेगा प्राथमिकताओं में

बीकानेर, 23 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर के पद पर नियुक्ति के साथ ही शुक्रवार को डॉ मोहित सिंह तंवर ने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार का स्थान लिया है। डॉ तंवर उप जिला अस्पताल कोलायत में पदस्थापित थे तथा दसवीं आरएसी बटालियन अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे थे। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सामाजिक संगठनों द्वारा डॉ तंवर का स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक कर अपनी प्राथमिकताओं से अवगत करवाया। डॉ तंवर ने बताया कि संस्थागत प्रसव व टीकाकरण को मजबूत करते हुए मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में गिरावट लाना उनके उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। राज्य सरकार के माध्यम से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के दूर दराज अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सक व स्टाफ लगवाने तथा आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए प्रयास करेंगे।

“राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करेंगे और आमजन को अधिकाधिक लाभ देने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर कार्य करेंगे। मिलावट खोरी पर लगाम लगाना और व्यसनमुक्त बीकानेर बनाना प्राथमिकता में रहेगा।”।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!