तबादले का शॉर्टकट; अपने जिले में जाना है तो इंग्लिश मीडियम ज्वाइन करें
बीकानेर
राज्य के स्कूलों में कार्यरत शिक्षक आदित्य सैनी पिछले पांच साल से तबादले होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन गाइडलाइन फाइनल होने के बाद भी शिक्षा विभाग में तबादले शुरू नहीं हुए हैं। वही सितंबर में चुनाव आचार संहिता लगने की संभावना है।
ऐसे में अन्य जिलों में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के जरिए अपने गृह जिले में आने का रास्ता अपनाया है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर की ओर से गुरुवार को होने वाली चयन परीक्षा के लिए राज्य के 47025 शिक्षक और 1321 प्रिंसिपल ने आवेदन किया है।
यह परीक्षा राज्य के 176 परीक्षा केंद्रों पर 10 अगस्त को दोपहर 2 से 3 तक आयोजित की जाएगी। 30 नंबर की इस परीक्षा में शिक्षकों को 60 प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटा जाएगा। न्यूनतम 12 अंक हासिल करने वाले शिक्षक ही साक्षात्कार के लिए पात्र माने जाएंगे। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के जरिए इंग्लिश मीडियम स्कूल में लगाया जाएगा।
बीकानेर में 4 परीक्षा केंद्र गठित, 1745 शिक्षक : बीकानेर में इस चयन परीक्षा के लिए 4 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। जहां 92 प्रिंसिपल और 1745 शिक्षक परीक्षा देंगे। यह परीक्षा फोर्ट स्कूल, सादुल स्कूल, सिटी स्कूल और महारानी स्कूल में आयोजित की जाएगी।
Add Comment