NATIONAL NEWS

ताकि बीकानेर में जरुरतमंद भूखे नहीं रहे, रॉबिन हुड आर्मी के सदस्य बांटेंगे राशन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ताकि जरुरतमंद भूखे नहीं रहे, रॉबिन हुड आर्मी के सदस्य बांटेंगे राशन

बीकानेर शहर के 150 परिवरों का किया चयन

झुग्गी झोपड़ियों में आवास करने वाले असहाय, जरुरतमंद परिवार भूखा नहीं रहे। इसी उद्देश्य को लेकर रॉबिन हुडआर्मी टीम की बीकानेर इकाई राशन वितरण करेगी। टीम ने इसके लिए बीकानेर शहर में सर्वे कर 150 परिवारों को चयनित किया है। जिनकेे घरों तक यह राशन सामग्री पहुंचाएंगे। रॉबिन हुुड आर्मी के सदस्य 4 से 15 अगस्त तक राशन वितरण । मिशन स्वदेश के तहत यह टीम स्वतंत्रता दिवस इसी अंदाज में मनाएगी।

टीम की ज्योति शर्मा ने बताया कि देशभरा रहने वाले रॉबिन हुड आर्मी के सदस्य एक ही समय में जरुरतमंदों को राशन वितरण करेंगे। बीकानेर में पवनपुरी और आस.पास के क्षेत्रों के 80 और वल्लभ गार्डन एसटीपी प्लांट के 70 परिवारों को चिन्हित किया गया।

देश मे रॉबिन हुड आर्मी 400 शहरों में सक्रिय रहकर कार्य कर रहीं है। टीम के सूरज व्यास ने बताया कि राशन किट में दस किलो आटा,दो किलो चावल, एक किलो चनादाल, एक किलो पोहा और एक किलो सब्जी को शामिल किया गया हैं । टीम के सदस्यों ने इस किट को तैयार कर लिया है। टीम में सक्रिय सदस्य सूरज व्यास, ज्योति शर्मा, माधवी जगमोहन, कौस्तभ, अमित, डॉ रजनी लोकेश, मंथन, केशव, आर्यन, आतिफ, मनीष सुखानी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!