NATIONAL NEWS

तिरंगा हाथ में, सफाई अभियान साथ में स्वास्थ्य और पर्यावरण का गहरा रिश्ता है स्वच्छता से- टीम ओवर फॉर नेशन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।पर्यावरण में वह सब कुछ शामिल है जो हमारे चारों ओर है जबकि स्वास्थ्य, हम पर पर्यावरणीय कारकों के प्रभाव का परिणाम है। जो कुछ भी हमारे चारों ओर है वह हवा, पानी, मिट्टी आदि है जो हमारे शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालते हैं। इसलिए, हम पर्यावरण को समझे बिना मानव स्वास्थ्य समस्याओं की अनदेखी नहीं कर सकते । स्वच्छता और पर्यावरण का जीवन में स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
13 अगस्त रविवार को शहरी प्राथमिक शिक्षा केंद्र स्वास्थ्य कल्याण बीछवाल बीकानेर में एक विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एक ट्रैक्टर ट्राली भर कचरा निकाला गया है, ca सुधीश शर्मा ने स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन से अपील की यह खूबसूरत परिसर स्वच्छता का उदहारण बन सकता है. सरकार ने यहाँ पर भरपूर खर्च कर इतना सूंदर परिसर दिया है ,इसको स्वच्छ रखे ।.
सफाई अभियान में डॉ विशाल मलिक डॉ वृजेन्द्र त्रिपाठी डॉ शालिनी, ca वसीम राजा , ca सुधीश शर्मा , मानक व्यास, ,बीएसएनएल के सहायक जनरल मैनेजर इन्दर सिंर्,वंदना शर्मा , दीपा सिंह , राकेश गुज्जर , शालीना खान , अरविन्द चौधरी , हसन , ओम प्रकाश , राजू ड्रेसरअरुण चम् ,डॉ आदित्य सहल , दिनेश चारण , संजय गोयल ,अंजू गोयल ,गुरमोहन सेठी , डॉ पी के सरीन , दिलीप कुमार गुप्ता, पंकज कंसल ,भवानी सिंह राजपुरोहित , अतुल गोस्वामी शामिल थे।
स्वास्थ्य कल्याण केंद्र की ओर से राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सदस्य दिलीप गुप्ता और पंकज कंसल मेडिकल ऑफिसर डॉ. पी के सरीन द्वारा टीम आवर नेशन का स्वच्छता कार्य का सराहनीय कार्य करने पर स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया । अंत में टीम आवर नेशन का आर एमआर एस सदस्य दिलीप गुप्ता द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!