बीकानेर, 16 सितंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर की ओर से शनिवार को जूनागढ़ के आगे 300 फुट लंबे केनवास पर मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखे गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने इसका अवलोकन किया और मतदाता जागरूकता के लिए की गई इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के युवा इस मुहीम से जुड़े रहें और आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और माध्यमों से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 17 वर्ष का कोई युवा प्री-पंजीयन और 18 वर्ष या अधिक आयुवर्ग का व्यक्ति मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित नहीं रहे, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ई सर्टिफिकेट के बारे में भी बताया।
सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंडल प्रशिक्षण केंद्र रिडमलसर में सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा राजस्थान राजस्थान कॉलेज फॉर टीचर ट्रेनिंग घड़सीसर के 102 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। इन युवाओं द्वारा 300 फुट लंबे केनवास पर मतदान से जुड़े विभिन्न स्लोगन लिखकर आमजन को प्रेरित किया गया।
बरसात के बावजूद दिखा उत्साह
स्लोगन लेखन कार्यक्रम के दौरान बरसात के बावजूद प्रतिभागियों में उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के पश्चात इन प्रतिभागियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान हाथों में मतदान से जुड़े नारे लिखी तख्तियां लेकर युवाओं ने क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी नित्या के., प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, स्वीप प्रकोष्ठ के डॉ. सुरेंद्र राठी, गोपाल जोशी, घनश्याम व्यास, सुगनाराम चौधरी, श्रीवल्लभ पुरोहित, रवि प्रकाश चाहर, कपिल सुथार, भानु गोदारा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Add Comment