आज तुलसी साधना केंद्र में शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी के सानिध्य में युवा तपस्वी भाई सुशील जी रामपुरिया का तप अभिनंदन कार्यक्रम हुआ l शासन श्री जी ने फरमाया तप के द्वारा हम अपने कर्मों को हल्का कर काया को उज्ज्वल बना सकते हैं सामूहिक रूप से समाज व परिवार के लोगों ने अनुमोदन की महिला मंडल के द्वारा सामूहिक संगान हुआ l सभा के मंत्री सुरेश जी बैद,पारस जी छाजेड़, सुंदरलाल जी झाबक, सुरपत जी बोथरा ने मोमेंटो पढ़कर भेंट किया l साध्विवृंद ने सामूहिक गीत के माध्यम से तपस्या के महत्व की प्रस्तुति दी l पुण्यशाली आत्मा ही धर्म के मध्य पर मार्ग पर आगे बढ़ती है कार्यक्रम का कुशल संचालन अध्यक्ष दीपिका बोथरा ने किया l
Add Comment