बीकानेर। तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर द्वारा अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में शासन श्री साध्वी चांद कुमारी जी के सानिध्य में THE POWER OF READING (द पावर ऑफ रीडिंग) कार्यशाला का आयोजन हुआ कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी श्री जी ने नमस्कार महामंत्र से की श्रीमती नीना राखेचा ने मंगलाचरण किया। महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती दीपिका बोथरा ने सबका स्वागत करते हुए महिला मंडल में होने वाली सारी गतिविधियों का विवरण दिया। तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर द्वारा राजकीय महाविद्यालय गंगा शहर में जैनोलॉजी विषय पर विषय की 100 पुस्तके भेंट की गई।
मंत्री रेणु बोथरा ने कहा
पहुंच जा उस तक जिसे कहते है पुस्तक
यह विश्वनीय साथी है अंधेरे में भी जलती बाती है
पॉइंट्स के माध्यम से
अपनी प्रस्तुति दी। साध्वी श्री हेमलता जी ने कहा संसार में ज्ञान का अनमोल खजाना है एक पुस्तक ही ऐसा साधन है जिसका स्वाध्याय करके हम इस ज्ञान के खजाने को प्राप्त कर सकते है। अंत में साध्वी श्री जी ने सभी बहनों को दिन में कम से कम एक पृष्ठ पढ़ने का संकल्प दिलाया।
श्रीमती शांता भूरा ने आभार ज्ञापन किया कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती मोनिका बैद ने किया।
Add Comment