NATIONAL NEWS

त्याग और बलिदान के पर्व मुहर्रम पर निकला भव्य ताजिया व अखाड़ा जुलूस, बेहतरीन करतब,प्रदर्शन पेश करने पर शोएब पठान सम्मानित! पढ़े खबर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान (मेड़ता सिटी)। हजरतइमाम हसन व हुसैन ओर उनके बहतर जांशीनो की कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम पर्व शनिवार को शहर के मोबीना का मोहल्ला एव हाफिज साहब की दरगाह में अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान शहर में परम्परागत के तरह दो मोहल्लों से ताजियों का जुलूस निकाला गया। शहर के मोमीनों का मोहल्ला तथा हाफिज साहब की दरगाह क्षेत्र से ताजियों का जुलूस निकाला गया वहीं मौहल्ला मोमिनान, नन्हा बाजार, घाणा मार्केट तिराहा, काली तलाई, मौहल्ला सिलमगरान, कादरी कॉलोनी सहित विभिन्न जगहों पर विशेष तबर्रुक हलीम, खीर बनाकर तकसीम किया गया, वहीं दुध की छबील पीलाई गई। आज शाम को नन्हा बाजार में आयोजित योमे आशुरा कार्यक्रम में अतिथियों के हाथों अखाड़ा खेलने वाले करतबबाजों को सम्मानित करने के साथ ही अखाड़ा उस्ताद इशाक अंसारी के नेतृत्व में मातमी धुनों के साथ ताजियों के जुलूस के आगे युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष बिल्लू अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि अकरम जोया, सलीम शब्बीर शेरानी, मशहूर “कार्टूनिस्ट चांद मो. घोसी सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए। दूसरी ओर हाफिज शाह बाबा की दरगाह, काली तलाई की तरफ निकाले जाने वाले ताजिये जुलूस के दौरान भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।यहां घाणा मार्केट के पास ताजियों के जुलूस को देखने जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान अखाड़े में उस्ताद हाजी लालमो. पठान के नेतृत्व में युवाओं ने आग बनाठी, लकड़ी बनांठी सहित कई युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। करतब ऐसे थे कि लोगों को दांतों तले अंगुलियां दबानी पड़ गई। तदोपरांत शाम को मोमीनों का मोहल्ला वाले ताजिये को राव दूदासागर के पास के तथा हाफिज साब की दरगाह क्षेत्र के ताजिये को डांगोलाई के पास सैराब किया गया। इस दौरान मेड़ता एसडीएम पूरण कुमार, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस प्रशासन की कानून व्यवस्था चकाचौंध रही।इस मौके पर नगरपालिका चैयरमेन गौतम टाक, मेड़ता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नेमाराम बेड़ा, लालाराम नायक, ताजिया लाईसेंसदार हाजी अब्दुल जब्बार कुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि अधिवक्ता शेर मो. खान देशवाली, पार्षद जुबेर उस्मानी, पार्षद प्रतिनिधि रेहमत गौरी, जाकिर पठान, इस्लाम पठान, अधिवक्ता मजीद खान देशवाली, शौकत भाटी. रईस अहमद, सलीम खां चिजकिंग, मुख्तियार हुसैन, इंसाफ अली, रुस्तम अली, असरफ अली, जावेद कपूर, अमजद कपूर, सरफराज, शेर खां, साहिल खान, आदिल हुसैन, शाहरुख खान, हस्सनैन, आफाक सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। वही दूसरी ओर मोहर्रम पर्व को लेकर झूले, चकरी सहित विभिन्न झूलों के साथ अस्थाई लगी खाने-पीने की दुकानों पर लुत्फ उठाया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!