थोड़ी देर से ही सही… राहत तो आई !
शिक्षा विभाग ने निकाला समाधान, व्याख्याता पदोन्नति विवाद का हुआ समाधान, अब अगस्त 2021 से पहले UG – PG में असमान विषय वाले, शिक्षकों को पदोन्नति में किया जाएगा शामिल, शिक्षा विभाग ने भेजा सरकार को प्रस्ताव, कैबिनेट में होगा नियम संशोधन, स्नातक और स्नातकोत्तर में समान विषय की रखी शर्त, जबकि व्याख्याता पद पर सीधी भर्ती में समान विषय की रखी छूट, राज्य के कई शिक्षकों के पास स्नातक और स्नातकोत्तर में अलग-अलग विषय, ये शिक्षक पदोन्नति की पात्रता सूची से हो रहे बाहर, एक ही पद पर भर्ती और पदोन्नति के नियम अलग होने से आ रही थी दिक्कत, इसका ही शिक्षक कर रहे थे विरोध, अब सरकार संशोधन नियम में करेगी बदलाव
Add Comment