बीकानेर । सिविल लाइंस स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में शाला के एनसीसी कैडेट्स द्वारा सघन सफाई अभियान का आगाज किया गया।
शाला प्राचार्य श्रीमती दीपिका सहारण ने बताया एनसीसी कैडेट्स द्वारा शाला परिसर व आसपास के क्षेत्रों में आगे बढ़कर सफाई कार्य को अंजाम दिया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने उपस्थित जन समुदाय को सफाई के महत्व के बारे में समझाया । इससे पूर्व शाला प्राचार्य श्रीमती सहारण ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग में निवास करता है, हम तभी स्वस्थ रह सकते हैं जब अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखें । यदि विद्यार्थी वर्ग इस क्षेत्र में पहल करता है तो यह अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का काम करेंगे। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक व एन सीसी इंचार्ज मनजीत कुमार चौधरी ने भी कैडेटस के साथ सफाई कार्य में सहभागिता निभाई।
Add Comment