क्षितिज संस्था द्वारा आयोजित ‘ क्षितिज लिट फ़ेस्ट 2021 दिल्ली में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। संस्थापिका रंजीता अशेष जी ने बताया कि यह कार्यक्रम दो दिवसीय था जहां दूर दूर से लोगों ने आकर शिरकत की।
कार्यक्रम के प्रथम दिन में दस पुस्तकों का विमोचन,क्षितिज सदस्यों द्वारा कविता पाठ एवं क्षितिज के फ़ैशन ब्रांड KFL के लॉंच का आयोजन हुआ। यह पंजाबी बाग़ स्थित सिटी वेस्टलेंड होटेल में आयोजित हुआ। इसमें देश के विभिन्न शहरों से आए दस रचनाकारों की पुस्तकों का विमोचन किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि कर्नल ए आर प्रसाद,ब्रिगेडियर दत्ता के साथ अंतरष्ट्रीय लेखिका संतोष बकाया जी भी उपस्थित रहीं।
वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन काव्य जगत के लिए क्षितिज संस्था द्वारा आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम इंडियन आइकोनिक पोएट (सीजन -3) के फ़िनाले का आयोजन हुआ। जिसमें देश के आगरा,भोपाल, भागलपुर, चंडीगढ़, कटक, दिल्ली , गुरुग्राम , जयपुर , कानपुर , लखनऊ, प्रयागराज , पटना , नॉएडा , बंगलोर ,कोलकाता , और सहारनपुर आदि शहरों से ऑडिशन के माध्यम से चुने गये प्रतिनिधियों ने भाग लिया । जिसमें लखनऊ के राज अग्रवाल ‘काफ़िर’ ने प्रथम, पटना की रेखा ड्रोलिया ने दूसरा, कटक के शितांशु रजत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों के लिए प्रतियोगिता के उपरांत गेस्ट ऑफ हॉनर श्री राजीव नारंग,श्री सौरभ तिवारी,मेजर मोहम्मद अली शाह जी द्वारा GMP सेशन (ग्रूमिंग, मोटिवेशन और पोएट्री) भी लिये गये।
इस अवसर पर रंजीता जी ने प्रत्येक शहर के ऑडिशन आयोजकों, प्रायोजकों , सहयोगियों तथा जूरी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने अपनी क्षितिज टीम अंश, अनुराग, रमन, प्रिंस, शुभांग, कमल को भी इस राष्ट्रीय स्तर पर सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Add Comment