बीकानेर।दिव्यांग सेवा संस्थान में बालिकाओं को सेनेटरी पैड बांटे गए।
तथा वहां उपस्थित 35 बच्चों में कुछ वीरा बहनों के सहयोग से
चिप्स और टॉफियां भी बांटी गई ।
बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। बोल सुन नहीं सकने वाले बच्चों ने अपने अंदर के हुनर को पेंसिल से कागज पर इस प्रकार सुंदरता से उकेरा हुआ था कि नजरें उनकी बनाई
भारत की महान हस्तियों की तस्वीरों से हट नहीं रही थी।
कारगिल दिवस पर विशेष आयोजन के तहत कुछ बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें भी बनाई थी।संस्था के संयोजक श्री जेठालाल जी ने संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संस्था की बालिकाओं ने माल्यार्पण करके वीरा बहनों का सम्मान किया।
संस्था की तरफ से वीरा नीलम दफ्तरी एवं वीरा ममता रांका की ओर से दिव्यांग सेवा संस्थान को 3100 रुपए की राशि सहयोग स्वरूप दी गई ।
उपस्थित बहनों में अध्यक्ष वीरा श्रुति बोथरा,सचिव मनीषा डागा, कोषाध्यक्ष वीरा मिथिला भूरा, वीरा नीलम दफ्तरी, वीरा मंजू नौलखा ,वीरा सरिता बोथरा, वीरा सरिता जैन, वीरा संतोष नाहटा, वीरा शांता भूरा ने पूरे प्रोग्राम को संचालित करने में सहयोग प्रदान किया।
Add Comment