बीकानेर। दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज द्वारा संस्थापित एवं संचालित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा जस्सूसर गेट के बाहर स्थित महेश्वरी सदन में 12 से 16 अप्रेल 2024 तक श्री हरि कथा का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के प्रचारक स्वामी प्रेम प्रकाशानंद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि विद्वान साध्वी सुश्री सोमा भारती जी द्वारा नित्य बहुत प्रभावी रूप से श्री हरि कथा प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कथा का आयोजन देश भर में विभिन्न स्थानों पर हो चुका है।
Add Comment