बीकानेर। दीपावली के त्यौहार पर रख-रखाव के लिए एवं पेड़ो की कटाई-छटाई के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 20 सितम्बर को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
मोहता सराय, हाफिज कॉलोनी, राव बीकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती, केशव राव कुआ, ईश्वर आई टी आई, मोदियो का शमशान, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथ मन्दिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया, लक्ष्मीनाथ फेड, लंका, सुनारो का मोहल्ला, भंडासर जैन मन्दिर, गहलोत हॉस्पिटल, शकंर पान के पास, पी एन भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, कडानी कॉलोनी, मोहन पापड़, सोनालिया भैरू मदिंर, आर्चायो का चौक, उस्तो की बारी, सुथारो की गुवाड, उस्तो का मोहल्ला, लौहार कॉलानी, बडे भेरू मन्दिर के पास, आड्डु जी की बारी, सुराना डेयरी के पास, सुनारो का मोहल्ला, उस्तबारी के बाहर, जुगल भवन के पास, भट्टड़ो का चौक, हरिजन बस्ती, अरलोई हनुमान मन्दिर, श्रीरामसर, हर्षोलाव तलाब के पास, छोटा रानीसर, सुथारो की तलाई, डारा भवन, कुटा डुगंरी, शीतला गेट अंदर-बाहर, ताजिया चौकी का क्षेत्र।
सदुल कॉलोनी, एक्स-रे गली, मारवाड़ अस्पताल का क्षेत्र।
चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एम.आर.एफ. टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेडी, सरकारी स्कूल के पास, वैलिएंट स्कूल, बडू मार्केट का क्षेत्र ।
Add Comment