दीया कुमारी के समर्थन में उतरे असम CM, जनसभा में बोले- ‘कन्हैयालाल हत्याकांड असम में होता तो पांच मिनिट में हिसाब चुकता कर देते’
जयपुर। राजस्थान में चुनाव प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी. आज यानि 23 नवंबर को जयपुर की चार सीटों पर बाहरी प्रदेश के सीएम और उप मुख्यमंत्रियों ने रोड़ शो और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान विद्याधर नगर से दीया कुमारी के समर्थन में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आज रोड़ शो (Assam CM support of Diya Kumari) किया. जिसके बाद उन्होने जनसभा को संबोधित किया.
सरमा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कन्हैयालाल का सर-धड़ से अलग करने का मामला अगर आसाम में होता तो उसका हिसाब भी पाँच मिनिट में चुकता कर दिया जाता. उन्होने कहा फ़िलिस्तीन मामले पर उन्होंने कहा कि गांधी के रास्ते से अगर फिलिस्तीन मिलेगा तो भारत जैसा मिलेगा और अगर जिन्ना के रास्ते से मिलेगा तो पाकिस्तान जैसा मिलेगा.
सरमा आज विद्याधर नगर की भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन में झोटवाडा के बोरिंग चौराहे पर एक विशाल रैली को संबोधित कर रहे थे. दीया कुमारी ने (Assam CM support of Diya Kumari) इस अवसर पर पच्चीस नवम्बर को एक-एक वोट घर से निकाल कर भाजपा को समर्थन देने का आवाह्न किया.
इसके बाद दीया कुमारी ने एक विशाल रोड शो किया जो पूरे विद्याधर नगर इलाक़े के विभिन्न मार्गों से होता हुआ गुजरा. बोरिंग चौराहे से शुरू हुआ रोड शो शालीमार चौराहा होता हुआ, लोहा मंडी, देवधारा होता हुआ खेतान चौराहे तक पहुँचा और इसके आगे नेशनल हैंडलूम होते हुए विदयाधर नगर के परशुराम सर्किल तक पहुँचा.
शाम साढ़े चार बजे दिया कुमारी अपने प्रधान कार्यालय पंहुची औऱ उपस्थित जनसमूह औऱ कार्यकर्ताओं को आख़िरी दो दिनों में जी-जान झोंक देने का आवाह्न किया. इस मौक़े पर लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
Add Comment