NATIONAL NEWS

दुबई से भारत के 13 शहरों के लिए फ्लाइट टिकट हुआ सस्ता, UAE की एयर अरबिया ने एक तरफ के लिए इस सस्ती उड़ान का किया ऐलान, UAE से भारत के लिए अब करीब 250 दिरहम या 5111 रु. चुकाना होगा, अल अरबिया ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरु, अहमदाबाद, गोवा, कालिकट, कोच्चि, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, कोयंबटूर और नागपुर का फ्लाइट टिकट किया सस्ता

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अबूधाबी संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) में रह रहे लाखों भारतीयों के लिए खुशखबरी है। यूएई से भारत यात्रा का हवाई किराया () बहुत सस्‍ता हो गया है। भारत के 13 शहरों के लिए अब करीब 250 दिरहम या 5111 रुपये चुकाना होगा। यूएई की बहुत कम दरों पर विमान सेवा देने वाली कंपनी एयर अरबिया ने एक तरफ के लिए इस सस्‍ती उड़ान का ऐलान किया है। यही नहीं अल अरबिया ने अल खैमाह और शारजाह एयरपोर्ट के लिए शटल बस सेवा को भी शुरू कर दिया है। अल अरबिया ने जिन शहरों के लिए यह उड़ान सेवा शुरू की है, उनमें दिल्‍ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरु, अहमदाबाद, गोवा, कालिकट, कोच्चि, त्रिवेंद्रम, चेन्‍नई, कोयंबटूर और नागपुर शामिल हैं। अल अरबिया ने बताया कि उसकी शटल बस सेवा अल खैमाह और शारजाह के लिए दिन में 3 बार चलेगी। इसके लिए यात्रियों को 30 दिरहम चुकाने होंगे। यूएई आने वाले यात्रियों को गत 17 जनवरी से ही महाराष्‍ट्र में 7 दिनों के होम क्‍वारंटाइन में नहीं रहना पड़ रहा है।

जानें क्‍यों कम हुआ हवाई क‍िराया

यही नहीं यूएई आने वाले यात्रियों को अब यूएई आने पर पीसीआर टेस्‍ट नहीं कराना होगा। इससे पहले 7 जनवरी को भारत के स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने घोषणा की थी कि सभी अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों को भारत आने पर 7 दिनों तक घर पर क्‍वारंटाइन रहना होगा। दुबई के ट्रेवेल एजेंट के मुताबिक भारत के घर पर क्‍वारंटाइन करने के ऐलान से यूएई से भारत का हवाई किराया बहुत कम हो गया है। ट्रेवेल उद्योग के एक अधिकारी ने कहा, ‘लोगों को भय है कि उड़ानों को फिर से बंद किया जा सकता है। इसी वजह से लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं। हालांकि अभी भी कुछ एयरलाइन्‍स का किराया भारत के प्रमुख शहरों के लिए 300 दिरहम दिखाया जा रहा है। हवाई किराया कम होने से उन भार‍तीयों को बड़ी राहत मिल सकती है जो भारत आना चाहते हैं लेकिन किराया ज्‍यादा होने की वजह से भारत आ नहीं पा रहे थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!