NATIONAL NEWS

‘दूसरी पार्टी के नेताओं पर डोरे डाल रही भाजपा’:पायलट बोले- बीजेपी को जीत का विश्वास नहीं; यह इंडिया अलायंस वर्सेज एनडीए का चुनाव

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

‘दूसरी पार्टी के नेताओं पर डोरे डाल रही भाजपा’:पायलट बोले- बीजेपी को जीत का विश्वास नहीं; यह इंडिया अलायंस वर्सेज एनडीए का चुनाव

ये इंडिया अलायंस वर्सेज एनडीए का चुनाव है। बीजेपी वाले बोलते हैं कि 400 पार, 500 पार लेकिन वह भी चिंतित हैं, क्योंकि धरातल पर स्थितियां काफी अलग हैं। भाजपा को चुनाव जीतने का इतना विश्वास होता तो दूसरी पार्टियों के लोगों पर डोरे क्यों डालती। हमारा अलायंस मजबूत है। यह बात सीकर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही।

सचिन पायलट बुधवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह की पत्नी मोहनी देवी की शोकसभा में शामिल होने सीकर पहुंचे थे। उनके साथ विधायक मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, बृजेंद्र ओला सहित कई विधायक और कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।

शोक सभा में सचिन पायलट, विधायक मुकेश भाकर, बृजेंद्र ओला सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

शोक सभा में सचिन पायलट, विधायक मुकेश भाकर, बृजेंद्र ओला सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

भाजपा भावनात्मक और जज्बाती मुद्दों पर चुनाव लड़ती

पायलट ने कहा कि भाजपा की राजस्थान और केंद्र दोनों जगह भाजपा सरकार फेल है। बीजेपी चाहती है कि भावनात्मक और जज्बाती मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाए। हम चाहते हैं कि फसल खरीद और 2 करोड़ रोजगार देने जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाए। हमने विधानसभा चुनाव लड़ा था, उसमें हम सरकार तो नहीं बना पाए, लेकिन वोट प्रतिशत का अंतर भाजपा से बहुत कम था। इस सरकार में प्रशासन और पॉलिटिक्स में असहमति सामने आ रही है।

हिमाचल में कुछ विधायकों के वोट नहीं पड़े

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की सीट कम होने की बात पर पायलट ने कहा कि इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन यह बात सही है कि हिमाचल में अभिषेक सिंघवी हमारे उम्मीदवार थे और वह चुनाव नहीं जीत सके। वहां पर कुछ विधायकों के वोट नहीं पड़े। इसको लेकर ऑब्जर्वर वहां पहुंच रहे हैं, जो वहां पहुंचकर बात करेंगे।

महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ा जाए चुनाव

पायलट ने कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा ने जनता से वादा खिलाफी की है। फिर चाहे वह किसान हो या देश का युवा। हर मोर्चे पर सरकार विफल रही है। केवल प्रचार हो रहा है। धरातल पर बेरोजगारी और महंगाई को दूर करने के मामले में केंद्र सरकार खुद को कामयाब साबित नहीं कर पाई है। हम चाहते हैं कि इन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाए।

हमारा अलायंस मजबूत, हम चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं।

लोकसभा चुनाव की तैयारी पर सचिन पायलट ने कहा कि हमारा इंडिया अलायंस काफी मजबूत है। तीन से चार राज्यों में हमारी सीट शेयरिंग को लेकर अनाउंसमैंट हो चुका है। बीजेपी वाले बोलते हैं कि 400 पार, 500 पार लेकिन वह भी चिंतित हैं, क्योंकि धरातल पर स्थितियां काफी अलग हैं। वह एक-एक करके कांग्रेस या बाकी पार्टियों के लोगों को अपने साथ जोड़ना चाह रहे हैं। अगर उन्हें चुनाव जीतने का इतना ही विश्वास होता तो दूसरी पार्टियों के लोगों पर डोरे क्यों डालते।

सचिन पायलट ने कहा कि हर चुनाव के पहले होता है कि कई लोग पार्टी में आते हैं और कई लोग जाते हैं। यह चुनाव इंडिया अलायंस वर्सेज एनडीए का है। हमारा अलायंस मजबूत है, हम चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!