बीकानेर। देर रात्रि युवक ट्रेन की चपेट में आने से हूवा घायल ।।घटना रानीबाज़ार ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर हुई ।समय पर अस्पताल पहुँचाया बची जान ।।
रात्रि क़रीब 12.30 बजे सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत ,ख़ुशीराम व सेवादार के साथ मौके पर एम्बुलेंस लेकर पहुँचे । कोटगेट थाना के श्यामलाल जी व संबंधित थाना पुलिस जीआरपी के रणवीर सिंह आदि की निगरानी में उठाकर पी बी एम अस्पताल ट्रोमा सेंटर लेकर गये और इलाज में सहयोग किया ।
युवक के परिजन भी देर रात्रि अस्पताल पहुँच गए । युवक का एक पैर गंभीर दुर्घटनाग्रस्त हुवा है । इलाज चल रहा है ।।
युवक का नाम डूँगर पुत्र उदाराम, सिंथल निवासी है ।।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, मो सतार, जेठाराम तंवर,आसुराम, लक्ष्मण सिंह ,आदि।
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी सोयेब, ज़ाकिर, नसीम आदि मौके पर मौजूद रहे।
Add Comment