देवर ने भाभी को मौत के घाट उतारा:फावड़े से सिर पर किया वार, बीच-बचाव करने पर दादी को पीटा
महिला की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
देवर ने अपनी ही भाभी के सिर पर सोमवार सुबह फावड़े से वार मौत के घाट उतार दिया। दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। भाभी मनरेगा में काम कर रही थी, उसकी दादी सास भी साथ थी। इस दौरान देवर ने वारदात को अंजाम दिया। बीच-बचाव करने पर दादी के भी चोट आई है।
मामला श्रीगंगानगर के पदमपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत 39 आरबी के गांव 43 आरबी का है। महिला सरोज (28) पत्नी राजाराम मनरेगा में काम करती थी। वह अन्य दिनों की तरह सोमवार सुबह गांव 43 आरबी में मनरेगा के काम के लिए पहुंची। उसके साथ उसकी दादी सास भी थी। वह भी यहां मनरेगा में काम करती है। इसी दौरान आरोपी नारायणाराम पुत्र धनुराम आया।
नारायणाराम ने आते ही सरोज से मारपीट शुरू कर दी। उसे अपनी भाभी से झगड़ता देख पास ही काम कर रही सरोज की दादी सास बीच बचाव के लिए आई लेकिन नारायणाराम ने उस पर भी फावड़े से हमला कर दिया। इससे वह दूर जा गिरी। झगड़े के दौरान नारायणाराम ने अपनी भाभी सरोज के सिर में फावड़े से वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन।
देवर-भाभी में लंबे समय से था विवाद
हत्या का कारण देवर-भाभी में लंबे समय से चल रहा पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। इसी के चलते नारायणाराम ने वारदात की और घटना के बाद थाने में जाकर हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गांव 43 आरबी पहुंचकर शव कब्जे में लिया और इसे सरकारी अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया।
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी बनवारीलाल मीणा, एसएचओ सोनू चौधरी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारियां जुटाई । मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
Add Comment