NATIONAL NEWS

देवासी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, गीतेश डीएसओ:विनोद कुमार डीडीआर में डिप्टी डायरेक्टर; RPS राजीव एसीबी उदयपुर में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

देवासी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, गीतेश डीएसओ:विनोद कुमार डीडीआर में डिप्टी डायरेक्टर; RPS राजीव एसीबी उदयपुर में

उदयपुर

राज्य सरकार ने आज राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 106 अधिकारियों के तबादले किए। इनमें कुछ को उदयपुर से बाहर भेजा तो कुछ को बाहर से उदयपुर भेजा। इसमें प्रमुख रूप से आरएएस अफसर सीआर देवासी और गीतेशश्री मालवीया को वापस उदयपुर जिले में भेज दिया है।

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के उपायुक्त वार सिंह को शासन सचिव देवस्थान जयपुर, जनजाति क्षेत्र विकास फेडरेशन के महाप्रबंधक दिनेश मंडोवरा को जिला परिषद चित्तौड़गढ़ में सीईओ, आरएसएमएम के वरिष्ठ प्रबंधक सुरेश कुमार खटीक को राजस्व अपील अधिकारी चित्तौड़गढ़ और सलूंबर एसडीएम मुकेश चौधरी को अजमेर के रूपनगढ़ में एसडीएम लगाया गया। जारी सूची में पहले किए गए तबादलों में से कुछ अफसरों के तबादले निरस्त किए गए है लेकिन उनमें उदयपुर के कोई नहीं है। आदेश में सभी अफसरों को तुरंत नई जगह जॉइन करने को कहा गया है।

ये RAS अफसर उदयपुर आए

अफसर का नामनवीन पद
सीआर देवासीअतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर
गीतेशश्री मालवीयडीएसओ उदयपुर
पर्वतसिंह चुंडावतएसडीएम सलूंबर
विनोद कुमारउप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग

​​​​​पुलिस विभाग में इन अधिकारियों को बदला

सरकार ने आज ही 74 आरपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें ब्रजेश कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एचसीएमयू उदयपुर, राजीव जोशी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी उदयपुर, मंजीत सिंह को ​खेरवाड़ा एमबीसी में डिप्टी कमांडेंट लगाया है। इसी प्रकार डाॅ. राजेश भारद्वाज को एएसपी त्वरित अनुसंधान सैल, मोटाराम को एएसपी महिला अपराध विंग उदयपुर, अशोक बुटोलिया सलूंबर एएसपी लगाया गया। सलूंबर के एएसपी शिवलाल बैरवा को इसी पोस्ट पर दूदू तो सलूंबर के ही एएसपी हिमांशु जांगिड़ को ब्यावर, पीटीएस खेरवाड़ा एएसपी नानकराम मीणा को एएसपी सीआईडी सीबी जयपुर के पद पर लगाया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!