देवीसिंह भाटी ने भी भरा नामांकन
शुक्रवार को कई नेताओं ने अपने नामंकन दाखिल करें। इस दौरान श्रीकोलायत विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने अपना नामांकन भरा।
देवीसिंह भाटी ने भी भरा नामांकन
विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को कई नेताओं ने अपने नामंकन दाखिल करें। इस दौरान श्रीकोलायत विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने अपना नामांकन भरा। इनके साथ देवीसिंह भाटी ने भी श्रीकोलायत से ही अपना नामंकन दाखिल किया। दोनों साथ में ही नामांकन करने के लिए पहुंचे। श्रीकोलायत से ही कांग्रेस से भंवर सिंह भाटी ने नामंकन भरा है। इसके अलावा बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से जेठानंद व्यास, आरएलपी से अब्दुल मजीद खोखर, निर्दलीय दिलीप जोशी, निर्दलीय सत्येन्द्र कुमार शर्मा ने अब तक नामांकन पत्र दाखिल किए। बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी ने नामांकन पत्र भरा। इससे पहले गुरुवार को नोखा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सुशीला डूडी ने समर्थकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी रमेशदेव के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने दो पर्चे भरे हैं। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बुलाकी दास कल्ला ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला कलक्टर कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़ के समक्ष कल्ला ने पर्चा दाखिल किया। श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी मुकेश चौधरी के समक्ष गुरुवार को माकपा प्रत्याशी गिरधारीलाल महिया ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।
Add Comment