NATIONAL NEWS

देश :दुनिया: राजस्थान प्रातः कालीन अपडेट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


कोटा: रेलवे ट्रैक मैन्स को कम से कम बुलाया जाएगा काम पर
अति आवश्यक काम ही किये जाएंगे, पश्चिम- मध्य रेलवे के अब तक 25 ट्रैकमैन की हो चुकी है मौत, वहीं अब तक 500 ट्रैकमैन हो चुके हैं कोरोना संक्रमित, पश्चिम- मध्य रेलवे चीफ ट्रैक इंजीनियर ने जारी किए आदेश
दिल्ली: नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस, नवनीत के रेस्टोरेंट में मिले थे 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, नवनीत कालरा पर कालाबाजारी का है आरोप
कोटा रेल मंडल में चल रहा कोरोना का कहर
रेलवे वर्कशॉप के 5 कर्मचारियों की हुई मौत, वहीं 13 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने, अब तक कोटा के 272 रेलवे कार्मिक व उनके परिवार हो चुके कोरोना संक्रमित
धौलपुर: जिले की यूपी और एमपी सीमा पर दिखा लॉक डाउन का असर
मालवाहक वाहनों के अलावा एनएच 3 पर नहीं दिख रहे निजी वाहन, एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में पुलिस के तल्ख तेवर, बिना अनुमति वाहनों को लौटाया जा रहा वापस
भरतपुर के कामां में दो पक्षों में विवाद
कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में चली लाठियां, दोनों पक्षों के करीब 4 लोग हुए घायल, सभी घायलों को लाया गया कामां अस्पताल, कामां थाना के गांव सुनहैरा में देर रात की घटना

दिल्ली के सरोज अस्पताल के 80 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, सरोज अस्पताल की सारे OPD किए बंद

करौली: सख्त लॉक डाउन का जिला मुख्यालय पर असर
आज रोडवेज और निजी बसों का संचालन पूरी तरह बंद, रोडवेज बस स्टैंड पर पसरा हुआ है सन्नाटा, रोडवेज की सभी बसें भेजी गई हिंडौन डिपो, आवश्यक कार्य से यात्रा करने वाले लोग हो रहे परेशान
झालावाड़: कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आज से सख्त लॉकडाउन
आज सुबह 5 बजे तक से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन, बिना वजह घर से निकलने वालों की अब खैर नहीं, प्रशासन ने की तैयारियां पूरी, अलसुबह ही झालावाड़ जिले पर प्रशासन की चौकसी बढ़ी
जयपुर: राज्य में ऑक्सीजन,रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में सुनवाई आज
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की पत्र याचिका पर सुनवाई आज, CJ इंद्रजीत महान्ति की खण्डपीठ करेगी सुनवाई
युवा अधिवक्ता ने की अपील
सक्षम साथी करें सीएम रिलीफ फंड में मदद, वैक्सीन की राशि करवाये जमा, एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा ने की इस बारे पहल, सोशल मीडिया पर छेड़ रखा अभियान, कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए छेड़ रखा अभियान, कई युवा कर रहे है सहयोग
प्रदेश में 108 एम्बुलेंस सेवा में अनियमितता का मामला
हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई, मालपुरा निवासी दिनेश कुमार शर्मा की जनहित याचिका पर होगी सुनवाई, सीजे इन्द्रजीत महांति की खंडपीठ में होगी सुनवाई, एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा करेंगे प्रार्थी पक्ष की पैरवी
बारां के छबड़ा से बड़ी खबर
11 केवी का तार टूटकर मवेशियों पर गिरा, करंट की चपेट में आकर करीब 5 मवेशियों की हुई मौत, कडेयचोर से फलिया मार्ग पर गिरा था तार, सड़क पर बैठे मवेशियों पर गिरा था बिजली का तार
जयपुर: पेट्रोल, डीजल की दर में आंशिक वृद्धि जारी
पेट्रोल 27 पैसे, डीजल 36 पैसे हुआ महंगा, आज पेट्रोल की दर रही 97.92 प्रति लीटर, आज डीजल 90.61 रुपए प्रति लीटर, प्रीमियम पेट्रोल की दर हुई 101.92 रुपए
किसान आंदोलन में युवती का रेप, पिता ने हरियाणा झझर थाने में कराया केस दर्ज, कोरोना से हुई युवती की मौत

बूंदी के नैनवां से बड़ी खबर
युवक गहरे कुएं में गिरा, मरम्मत का कार्य कर रहा था युवक कुएं में, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, लोगों की मदद से युवक को निकाला बाहर, किसान कॉलोनी निवासी युवक है मन्नालाल, नगर पालिका के पास स्थित कुएं की है घटना
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक में होंगे शामिल, VC के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे CM गहलोत, CWC की बैठक में चुनाव नतीजे और कोरोना पर होगी चर्चा, मुख्यमंत्री गहलोत दे सकते अहम सुझाव
श्रीगंगानगर: कार और जीप में आमने-सामने हुई भिड़ंत
हादसे में 3 लोगों की हुई मौत, दो अन्य घायल, चालक जीप छोड़कर मौके से हुआ फरार, गांव गणेशगढ़ के बस स्टैंड के पास हुआ हादसा, लालगढ़ पुलिस ने दर्ज किया मामला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!