NATIONAL NEWS

दोहरीकरण कार्य प्रगति पर:: दोहरीकरण कार्य के लिये नॉन इण्टरलॉकिग ब्लॉक-गाड़ियॉ रहेगी प्रभावित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रेलवे प्रशासन द्वारा जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-खारिया खंगार रेलखंड पर मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है जिसके कारण मेड़ता रोड- खारिया खंगार स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य दिनांक 13.02.22 से 27.02.22 तक किया जाएगा जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा|
उपरोक्त कार्य के कारण बीकानेर मंडल पर संचालित निम्न गाड़ियां रद्द/आंशिक रद्द/ मार्ग परिवर्तित रहेगी:-
रद्द रेल सेवाएं

  1. गाड़ी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाड़ी प्रतिदिन रेल सेवा दिनांक 17.02.22 से 26.02.22 तक (10 फेरे) रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 14824, रेवाड़ी- जोधपुर प्रतिदिन दिनांक 17.02.22 से 26.02.22 तक (10 फेरे) रद्द रहेगी।
    3.गाड़ी संख्या 22737, सिकंदराबाद- हिसार द्वि सप्ताहिक दिनांक 15.02.22, 16.02.22 एव 22.02.22 तक (03 फेरे) रद्द रहेगी।
    4.गाड़ी संख्या 22738, हिसार-सिकंदराबाद द्वि सप्ताहिक दिनांक 18.02.22, 20.02.22 एव 25.02.22 तक (03 फेरे) रद्द रहेगी।
    5.गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर प्रतिदिन दिनांक 18.02.22 से 25.02.22 तक (08 फेरे) रद्द रहेगी।
    6.गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश प्रतिदिन दिनांक 17.02.22 से 24.02.22 तक (08 फेरे) रद्द रहेगी।
    आंशिक रद्द
  3. गाड़ी संख्या 14891/92 जोधपुर-हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस 14.02.2022 से 27.02.2022 तक 10 ट्रिप जोधपुर से मेड़ता रोड़ के बीच रद्द रहेगी।
    2 गाड़ी संख्या 22421/22 जोधपुर-दिल्ली सराय-जोधपुर एक्सप्रेस दिल्ली सराय से 13.02.2022 से 26.02.2022 व जोधपुर से 14.02.2022 से 27.02.2022 तक 10 ट्रिप जोधपुर से डेगाना के बीच रद्द रहेगी।
    मार्ग परिवर्तन रूट से
  4. गाड़ी संख्या 22307/08 बीकानेर-हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस हावड़ा से 17फरवरी, 18फरवरी व 21फरवरी तथा बीकानेर से 19फरवरी, 20फरवरी व 23फरवरी तक रींगस,सीकर व चूरू होकर (03 ट्रिप)संचालित होगी।
  5. गाड़ी संख्या 19225/26 जोधपुर-जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 18 फरवरी से 27 फरवरी तथा जम्मूतवी से 17 फरवरी से 26 फरवरी तक लालगढ़,फलौदी होकर (10 ट्रिप) संचालित होगी।
  6. गाड़ी संख्या 19027/28 बान्द्रा-जम्मूतवी-बान्द्रा एक्सप्रेस बान्द्रा से 19 फरवरी (01 ट्रिप) तथा जम्मूतवी से 21फरवरी(01 ट्रिप) को अजमेर ,फुलेरा होकर (01ट्रिप) संचालित होगी। (अनिल रैना) वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
    उ.प.रे.,बीकानेर
    सं. जन सुविधा/वाणिज्य/22
    दिनांक- 13.02.2022
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!