NATIONAL NEWS

दो गुटों के बीच हुए मारपीट के मसले को सांप्रदायिक रंग देने से बीकानेर में बिगड़ा माहौल::शांति में पड़ा खलल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। बीकानेर में कल शाम सोहन कोठी के पास एक गुट द्वारा अन्य गुट के व्यक्ति के व्यक्ति के साथ तलवार और गोलियों से किए गए हमले के बाद बीकानेर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। उल्लेखनीय है कि कल देर शाम चार युवकों द्वारा एक अन्य युवक पर तलवार और गोली से हमले के बाद युवक को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शहर के व्यस्ततम इलाके में इस प्रकार की तलवार और गोली से हमले के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। यह विवाद सोहन कोठी क्षेत्र की एक जमीन पर कब्जे को लेकर था जिसके चलते इस गुटके व्यक्ति द्वारा लगभग 1 माह पूर्व अन्य गुट पर हमला किया गया था, बाद में वह हवालात में था वहां से निकल कर वापस आने के बाद दूसरा गुट मौके की ताक में था और मौका मिलते ही उन्होंने दूसरे युवक पर हमला कर दिया। परंतु इस हमले को बाद में सांप्रदायिक रंग दे दिया गया जिससे बीकानेर का शांतिपूर्ण माहौल खराब हो गया मंगलवार को दो धर्मों के नाम को लेकर इस विवाद को सांप्रदायिक रंग देने के बाद माहौल गर्म रहा। जिसके चलते दाऊजी क्षेत्र जैसे इलाके में पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा जबरन दुकानें बंद करवाई गई। पब्लिक पार्क में भी यही स्थिति देखने को मिली जहां कुछ बालक और युवा उपद्रव मचाते दिखाई दिए और पुलिस उनको शांत करने में इधर उधर व्यवस्थाएं बनाने में लगी रही।
माहौल इतना गर्म था कि मंगलवार प्रातः से ही कोटगेट छावनी में तब्दील होने लगा। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। कोटगेट के दोनों तरफ भीड़ इकट्ठी हो गई। बाजार खुलने नहीं दिया गया। नारेबाजी होने लगी।
शहर के दाऊजी रोड़, कसाइयों की बारी क्षेत्र में दुकानें बंद करवाने गए प्रदर्शनकारियों व कसाईबारी क्षेत्र के निवासियों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाज़ी भी हुई। पुलिस पर भी पत्थरबाजी हुई। हालांकि पहले पत्थर किसने फेंके, इसकी कोई पुष्टि नहीं की जा सकी। इसके बाद कोटगेट पर पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया। लाठीचार्ज के बाद भीड़ तितर-बितर हो गई।
इधर बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने आकाशवाणी दूरदर्शन को बताया की स्थिति नियंत्रण में है और जिस तरीके से हिस्ट्रीशीटर की आपसी रंजिश को लेकर माहौल बिगड़ा है उसको लेकर पुलिस चाक-चौबंद है स्थिति नियंत्रण में करने की कोशिश में जुटी है जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।उधर कल की घटना के बाद बीकानेरवासी इस घटना में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग के साथ साथ शहर में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो ओर अमन चैन कायम रहे, पुलिस प्रशासन से ऐसी मांग कर रहे हैं । वही पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही है । उधर जिला कलेक्टर नमित मेहता, आईजी प्रफुल्ल कुमार,पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, आईपीएस एडिशनल एसपी शहर अमित बुढ़ानिया ने आम जन से शहर में शांति बनाए जाने की अपील किए जा कर इस घटना में लिप्त लोगों को जल्द गिरफ्तार किए जाने के लिए आश्वस्त किया है ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!