बीकानेर ।कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ इण्डिया के द्वारा नेशनल ट्रेनिंग कैंप 2024 – 25 तथा द्वितीय कूडो नेशनल चैम्पियनशिप कप का आयोजन।25 मई से 31 मई 2024 तक ग्रीन हिल्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सोलन, हिमाचल प्रदेश में किया जा रहा है।
कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर (कैब) की सचिव सेंसेई सोनिका सैन ब्लैक बेल्ट, ( जापान) ने जानकारी देते हुए बताया कि कीफी एसोसियेशन के द्वारा आयोजित इस ट्रेनिग कैंप में कूडो मार्शल आर्ट के नवीनतम वर्जन 23 का प्रशिक्षण राष्ट्रीय कूडो कोच हाशी मेहूल वोरा (8th डिग्री ब्लैक बेल्ट) के निर्देशन में दिया जायेगा तथा द्वितीय नेशनल चैम्पियनशिप कप 2025 -25 में राजस्थान टीम में बीकानेर की ओर से शशि गहलोत, लक्ष्य सिंह सिसोदिया, हर्ष धूपिया, तनिष्क सैन, कृष्णा जावा,, युवराज छाछर, आदर्श सैन, चिरंजीव तिवारी, चिराग गिलहोत्रा, अंकिता मारू, गौरी भाटी, काशिका, पारुल, तृप्ति मिश्रा, डिंपल, प्रियांशी मिश्रा, निहारिका धामु विभिन्न आयु एवं भार वर्गों में भाग लेंगे।
सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि बीकानेर से 20 सदस्य दल में रेन्शी प्रीतम सैन, सेन्सई सोनिका सैन, अंजलि व्यास इस प्रशिक्षण शिविर व चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
Add Comment