DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

नक्सली हमले में CRPF के सब इंस्पेक्टर शहीद:जवानों के साथ छत्तीसगढ़ के सुकमा में सर्चिंग पर निकले थे, एक घायल; 4 दिन में तीसरी वारदात

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नक्सली हमले में CRPF के सब इंस्पेक्टर शहीद:जवानों के साथ छत्तीसगढ़ के सुकमा में सर्चिंग पर निकले थे, एक घायल; 4 दिन में तीसरी वारदात

सुकमा

इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। - Dainik Bhaskar

इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार सुबह नक्सलियों के हमले में CRPF के SI शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान घायल है। बताया जा रहा है कि, बेदरे कैंप से जवान बाजार की तरफ सर्चिंग के लिए निकले थे, इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया है। मामला जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है। चार दिन में जवानों पर ये तीसरा नक्सली हमला है, जिसमें जवान की शहादत हुई है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे बेदरे गांव स्थित CRPF 165वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। बाजार होते हुए जवान उर्सांगल की तरफ सर्चिंग कर रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। हालांकि, समय रहते जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

फायरिंग में घायल जवान रामू को रायपुर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है।

फायरिंग में घायल जवान रामू को रायपुर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है।

करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की गोली लगने से CRPF के SI सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान रामू को गोली लगी है। वह गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि साथी जवान उसे कैंप लेकर पहुंचे हैं। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है।

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में पिछले 10 साल में 450 से ज्यादा जवान शहीद हुए।

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में पिछले 10 साल में 450 से ज्यादा जवान शहीद हुए।

4 संदिग्ध पकड़े गए
मुठभेड़ रुकने के बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की। इस दौरान घटना स्थल से 4 संदिग्धों को भी पकड़ा गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना स्थल की सर्चिंग भी जारी है।

मुख्यमंत्री साय ने शहादत को किया नमन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है। उन्होंने घायल कॉन्स्टेबल रामू के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

पिछले 4 दिनों में नक्सली हमले की दो बड़ी घटनाएं…

1. छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट में BSF हेड कांस्टेबल शहीद:कांकेर में गश्त पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला

छत्तीसगढ़ के कांकेर में 14 दिसंबर को नक्सलियों के किए IED (Improvised Explosive Device)ब्लास्ट में BSF का एक जवान शहीद हो गया। दो दिन में जवानों पर इस तरह से ये दूसरा हमला है, जिसमें जवान की शहादत हुई है। एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है। मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है।

2. सुकमा में IED ब्लास्ट, DRG का जवान घायल: सर्चिंग के दौरान फटा बम

सुकमा जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में DRG का एक जवान आ गया।

सुकमा जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में DRG का एक जवान आ गया।

12 दिसंबर कसे छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में DRG का एक जवान आ गया है। इसमें जवान मामूली रूप से घायल हुआ है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कोर इलाके में कैंप स्थापित किया है। इसी जगह सर्चिंग के दौरान मंगलवार को एक और बम फटा है। दो दिन में अलग-अलग हुए IED ब्लास्ट में कुल 5 जवान घायल हुए हैं। मामला किस्टाराम थाना क्षेत्र का है।

सक्ती में शहीद कमलेश का अंतिम संस्कार:डिप्टी CM विजय शर्मा ने जवान के पिता को गले लगाया

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शहीद के पिता से गले लगकर सांत्वना व्यक्त की।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शहीद के पिता से गले लगकर सांत्वना व्यक्त की।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शहीद हुए CAF जवान कमलेश साहू (45) का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके गृहग्राम सक्ती जिले के हसौद में किया गया। अंतिम संस्कार में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!