बीकानेर। आज सुबह करीब 08 बजे एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला ।।
घटना बीकानेर नगर निगम पेट्रोल पम्प के पास मेहरो का बास वाली रोड पर मिला ।।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब भाई व असहाय सेवा संस्थान के मो जुनैद, ताहिर हुसैन, राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुँचे ।
संबंधित सदर थाना एएसआई जगदीश प्रसाद , मनीराम जी पुलिस की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल पहुँचाया ।।
मृतक की पहचान नहीं हो पाई है । कृपया पहचान हेतु परिजनों तक सूचना भेजने में मदद करे ।
असहाय सेवा संस्थान,बीकानेर के सोएब, ताहिर हुसैन, मो जुनैद, राजकुमार खड़गावत, आसुराम, अब्दुल सतार, रमज़ान अली आदि मौके पर मौजूद रहे।
Add Comment