नतीजों से पहले BJP के बड़े नेताओं का राजधानी में जमावड़ा शुरू, केंद्रीय मंत्री ठाकुर बोले- ‘जनता अच्छी सरकार चाहती थी वो भाजपा बनाएगी’
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में कुछ ही घंटे का समय बाकी रहा है. आगामी तीन दिसंबर को स्पष्ट हो जाएगा कि राजस्थान की जनता ने सत्ता पर किसे काबिज (BJP leaders in Jaipur) किया है. कौनसी पार्टी सत्ता हासिल करने सफल हो सकेगी. इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज अजमेर में कार्यक्रम में जाने से पहले जयपुर पहुंचे. जहां उन्होने कहा कि ‘कल जनता जो एक अच्छी सरकार चाहती थी, वो भारतीय जनता पार्टी बनाएगी.’
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजधानी में कहा कि फर्जी वादे और फर्जी गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी आदत है. पांच साल तक राहुल गांधी ने राजस्थान में केवल फर्जी वादे किए. मैं केवल इतना कहूंगा कि कांग्रेस बेनकाब हो गई है. कल केवल नतीजे आने बाकी हैं. कल जनता जो एक अच्छी सरकार चाहती थी, वो भारतीय जनता पार्टी बनाएगी. इससे पहले प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने भी जीत का दवा किया था.
गहलोत ने कहा था कांग्रेस की होगी जीत
इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के कई नेता अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर (BJP leaders in Jaipur) चुके है. सीएम गहलोत ने भी गुरुवार को कांग्रेस की जीत को लेकर कहा था कि एग्जिट पोल में कुछ भी आंकड़े दिखाए जाएं, लेकिन मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
Add Comment