NATIONAL NEWS

नागपुर में 4 घंटे में 4 इंच बारिश:बाढ़ जैसे हालात, 500 लोगों का रेस्क्यू, सेना को बुलाया; MP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नागपुर में 4 घंटे में 4 इंच बारिश:बाढ़ जैसे हालात, 500 लोगों का रेस्क्यू, सेना को बुलाया; MP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली

  • बाढ़ जैसे हालात, 500 लोगों का रेस्क्यू, सेना को बुलाया; MP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट|देश,National - Dainik Bhaskar0:50नागपुर में शनिवार को अंबाझरी लेक ओवरफ्लो होने के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है।
  • बाढ़ जैसे हालात, 500 लोगों का रेस्क्यू, सेना को बुलाया; MP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट|देश,National - Dainik Bhaskarसेना की 2 यूनिट अंबाझरी इलाके में रेस्क्यू कर रही हैं। यहां कंधे तक पानी भरा है। सेना के जवान
  • बाढ़ जैसे हालात, 500 लोगों का रेस्क्यू, सेना को बुलाया; MP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट|देश,National - Dainik Bhaskarनागपुर के कई इलाकों में शनिवार को सड़कों पर 5 फीट पानी बहा। इससे कई गाड़ियां डूब गईं।
  • बाढ़ जैसे हालात, 500 लोगों का रेस्क्यू, सेना को बुलाया; MP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट|देश,National - Dainik Bhaskarनागपुर मोर भवन लोकल बस स्टैंड में पानी भरने से वहां खड़ी बसें डूब गईं।
  • बाढ़ जैसे हालात, 500 लोगों का रेस्क्यू, सेना को बुलाया; MP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट|देश,National - Dainik Bhaskarनागपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह 3 से 4 फीट तक पानी भर गया। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।
  • बाढ़ जैसे हालात, 500 लोगों का रेस्क्यू, सेना को बुलाया; MP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट|देश,National - Dainik BhaskarNDRF और SDRF की टीम ने अब तक 500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया।
  • बाढ़ जैसे हालात, 500 लोगों का रेस्क्यू, सेना को बुलाया; MP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट|देश,National - Dainik Bhaskarनागपुर में शनिवार को सड़कों पर पानी भरने की वजह से कई बाजार बंद रहे।
  • बाढ़ जैसे हालात, 500 लोगों का रेस्क्यू, सेना को बुलाया; MP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट|देश,National - Dainik Bhaskarनागपुर के निचले इलाकों में पानी भरने से लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए।
  • बाढ़ जैसे हालात, 500 लोगों का रेस्क्यू, सेना को बुलाया; MP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट|देश,National - Dainik BhaskarNDRF की टीम ने शनिवार सुबह की कॉलोनी से बुजुर्गों और बच्चों को रेस्क्यू किया।
  • बाढ़ जैसे हालात, 500 लोगों का रेस्क्यू, सेना को बुलाया; MP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट|देश,National - Dainik Bhaskarनागपुर में एक परिवार को निचले इलाके से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

1/10

महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को यहां 4 घंटे में ही 4 इंच यानी 100 मिलीमीटर बारिश हो गई। अंबाझरी लेक ओवरफ्लो होने के कारण निचले इलाकों में पानी घुस गया है। इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेन्द्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर बताया कि NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। अब तक करीब 500 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। राहत बचाव के लिए सेना की दो यूनिट पहुंची हैं।

मौसम विभाग ने नागपुर सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आज भी बारिश की संभावना जताई है। मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है।

नागपुर की तस्वीरें…

नागपुर के कई इलाकों में सड़कों पर 5 फीट पानी बहा। इससे कई गाड़ियां डूब गईं। कई जगह बहती नजर आईं।

नागपुर के कई इलाकों में सड़कों पर 5 फीट पानी बहा। इससे कई गाड़ियां डूब गईं। कई जगह बहती नजर आईं।

नागपुर रेलवे स्टेशन पर 3 से 4 फीट तक पानी भर गया। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।

नागपुर रेलवे स्टेशन पर 3 से 4 फीट तक पानी भर गया। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।

नागपुर मोर भवन लोकल बस स्टैंड में पानी भरने से वहां खड़ी बसें डूब गईं। यहां कई बस ड्राइवर और कंडक्टर फंसे हैं।

नागपुर मोर भवन लोकल बस स्टैंड में पानी भरने से वहां खड़ी बसें डूब गईं। यहां कई बस ड्राइवर और कंडक्टर फंसे हैं।

सेना की 2 यूनिट अंबाझरी इलाके में रेस्क्यू कर रही हैं। यहां कंधे तक पानी भरा है। सेना के जवान लोगों को पीने का पानी और बिस्किट भी मुहैया करा रहे हैं।

सेना की 2 यूनिट अंबाझरी इलाके में रेस्क्यू कर रही हैं। यहां कंधे तक पानी भरा है। सेना के जवान लोगों को पीने का पानी और बिस्किट भी मुहैया करा रहे हैं।

NDRF और SDRF की टीम ने 500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया।

NDRF और SDRF की टीम ने 500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया।

नागपुर में शनिवार को सड़कों पर पानी भरने की वजह से कई बाजार बंद रहे।

नागपुर में शनिवार को सड़कों पर पानी भरने की वजह से कई बाजार बंद रहे।

नागपुर के निचले इलाकों में पानी भरने से लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए।

नागपुर के निचले इलाकों में पानी भरने से लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए।

NDRF की टीम ने शनिवार सुबह की कॉलोनी से बुजुर्गों और बच्चों को रेस्क्यू किया।

NDRF की टीम ने शनिवार सुबह की कॉलोनी से बुजुर्गों और बच्चों को रेस्क्यू किया।

नागपुर में एक परिवार को निचले इलाके से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

नागपुर में एक परिवार को निचले इलाके से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

मध्यप्रदेश और दिल्ली में बारिश का कोटा पूरा
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश और दिल्ली में मानसून ने अपना कोटा पूरा कर लिया है। मध्यप्रदेश में 1 सितंबर से 22 सितबंर तक औसत 923 मिमी बारिश होती थी। इसमें 927.5 मिमी बारिश हो चुकी है। दिल्ली में 531.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। 22 सितंबर तक 532.3 मिमी बरसात हो चुकी है।

बिहार के 4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 7 जिलों में यलो अलर्ट है। पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। हालांकि, बिहार में अब तक औसत से 28% कम बारिश हुई है। 1 जून से 22 सितंबर तक बिहार में 938.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 671.4 मिमी बारिश ही हुई है। 24 सितंबर से बाद फिर से मौसम बदलने की संभावना है।

यहां तेज बारिश होगी : राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!