

नागौर। नागौर के जिले के चितावा गांव में तेजा दशमी के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ।ये शिविर इक ख्वाइश एजुकेशन फाउंडेशन और भारत मेडीकल के सयुक्त तत्वाधान में लगाया गया था
प्रतीक प्रत्येक डोनर को एक हेलमेट और सर्टिफिकेट भेट किया l
इस शिविर में इक ख्वाहिश एजुकेशन फाउंडेशन टीम सीकर एवम डॉक्टर विक्रम सोनी, डॉक्टर झाबर मल ऐचरा
एवम भारत मेडिकल ओर होम्योपैथिक हेल्थ केयर की टीम सीकर ने नि:शुल्क मेडिकल सेवाए दी इस शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया जिसमे 151 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। अवसर पर
नावा के विधायक महेंद्र चौधरी, जगदीश फौजी ,राजस्थान महासभा जिला अध्यक्ष सीकर
, छाजूराम मंगावा, डॉक्टर झाबर मल ऐचरा, एडवोकेट देवीलाल जाट, एस. चौधरी, सुनिता चौधरी (Ek Khwahish Education Foundation) और अन्य गण मौजूद रहे l तथा हजारो श्रद्धालु की तादाद रही l इस मौके पर इक ख्वाइश एजुकेशन की सुनीता चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा की रक्तदान महादान होता है…धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कर्तव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे।हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है। सुनीता जी लगातार रक्तदान शिविर लगा रही है एवम वो खुद भी रक्तदाता है
Add Comment