बीकानेर। नाबार्ड द्वारा डिवाईन इंटरनेशनल स्कूल, उदासर तथा बिन्नाणी गर्ल्स कालेज, बीकानेर में अध्यापको, व्याख्याताओं के मध्यम से युवाओं तथा छात्र छात्राओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ग्रहण तथा मतदान जागरुकता कार्यक्रम रखा गया तथा 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान के लिए जाने वाले छात्र-छात्राओं को मतदान में 100 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नाबार्ड के डीडीएम रमेश तांबिया द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देशन के आधार पर मतदान हेतु जागरूकता मुहीम की जानकारी दी गई। चुनाव आयोग के वोटर हैल्पलाईन, 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वोटर्स के लिए घर से मताधिकार के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, राज्य के बाहर रहने वाले मतदाताओं के लिए 14 से 18 नवम्बर तक चलाये जा रहें विशेष अभियान सहित वोटर्स हैल्पलाइन मोबाइल ऐप के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक द्वारा सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापको को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि द्वारा संविधान के अंतर्गत प्रदान किए गए मताधिकार तथा लोकतत्र के अंतर्गत मतदान के महत्व की जानकारी दी और पहली बार मतदान करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने युवाओं के स्वयं वोटिंग के साथ परिवार तथा समाज को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने मतदान की प्रेरणा स्त्रोत रंगोली बनाई। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन तथा कॉलजे प्रशासन द्वारा नाबार्ड तथा पीबीएम के द्वारा स्कूल व कॉलेज में युवाओं के मध्य चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी दी। कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य यूथ चला बूथ मुहिम को बीकानेर के ज्यादा से ज्यादा नौजवान वोटर तक पहुंचाने में शत प्रतिशत भागीदारी का आह्वान किया।
Add Comment