बीकानेर। जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा मुख्य अतिथि के रूप में अनिल बोड़ा व समाजसेवी भागीरथी गाट ने दीप प्रज्वलित कर भगत सिंह के छाया क्षेत्र पर माला अर्पण कर सत्र का प्रारंभ किया सम्मेलन के दूसरे दिन खुले सत्र में सभी शिक्षकों ने शिक्षा में नवाचार करने विद्यालयों में नामांकन कैसे बढ़ाया जा सकता है तथा प्रारंभिक स्तर पर विद्यार्थियों को खेल-खेल में शिक्षा कैसे दी जाएगी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आज चर्चा की गई साथ ही साथ प्रोबेशन पीरियड समाप्त करने राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र में सर्वप्रथम तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादले खोलने उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक अनिवार्य आदि विषयों पर चर्चा हुई वह मांग पत्र तैयार किया गया उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोडा ने संगठन के साथियों को कक्षा में बच्चों को नवाचार के द्वारा पढ़ने का पाठ सिखाया आज के कार्यक्रम में अजय व्यास बजरंग स्वामी सोम व्यास किशोर पुरोहित अनिल जोशी गिरिराज दाधीच हिमांशु दाधीच शैलेंद्र सुथार सूर्यकांत रंगा अशोक श्रीमाली मारकंडे पुरोहित विक्रम रंग राजकुमार पुरोहित शिक्षकों ने भाग लिया ओल्ड पेंशन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Add Comment