9 नवंबर तक नाम लिए जा सकेंगे वापस
बीकानेर, 6 नवंबर । विधानसभा चुनाव 2023 के तहत नामांकन भरने के आखिरी दिन सोमवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से कुल 51 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।
बीकानेर पश्चिम से मोहम्मद शकील ने निर्दलीय प्रत्याशी, मनीष शर्मा ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी, रविंद्र कुमार ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी, जय सिंह यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी, मुस्ताक भाटी ने निर्दलीय प्रत्याशी, मोहम्मद हुसैन ने निर्दलीय प्रत्याशी, मुकेश खान ने राष्ट्रवादी भारत पार्टी प्रत्याशी, बजरंग लाल ने निर्दलीय प्रत्याशी, किशन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्देशन पत्र दाखिल किया। राकेश निर्दलीय प्रत्याशी ने एक नाम निर्देशन पत्र सोमवार को भी दाखिल किया।
बीकानेर पूर्व से लालचंद ने निर्दलीय प्रत्याशी, गिरधारी लाल मेहरा ने अभिनव राजस्थान पार्टी प्रत्याशी, मनोज बिश्नोई ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी, निर्मला किलानिया निर्दलीय प्रत्याशी, तोलाराम उपाध्याय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्देशन पत्र दाखिल किए।
मनोज बिश्नोई द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। निर्मला किलानिया द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।
नोखा विधानसभा क्षेत्र से जितेंद्र ने अभिनव राजस्थान पार्टी प्रत्याशी, कन्हैयालाल ने निर्दलीय प्रत्याशी, परमाराम ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी, मगनाराम ने निर्दलीय प्रत्याशी, रतनी देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी, हंसराज पन्नू ने बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी, कन्हैयालाल ने निर्दलीय प्रत्याशी, नारायण झंवर ने निर्दलीय प्रत्याशी, राजूराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। सुशीला द्वारा सोमवार को एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। रत्ना देवी द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र कुमार ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी, ईश्वर चंद ने निर्दलीय प्रत्याशी, नारायण ने निर्दलीय प्रत्याशी, गौरी शंकर ने निर्दलीय प्रत्याशी, मनोज कुमार सारस्वत ने निर्दलीय प्रत्याशी, आशीष कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी, मोहनलाल ओझा ने निर्दलीय प्रत्याशी, अपराजिता बिहार ने निर्दलीय प्रत्याशी, अपराजित बेद ने निर्दलीय प्रत्याशी, किशन सिंह राजपुरोहित ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। प्रीति शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी ने एक नाम निर्देशन पत्र सोमवार को भी दाखिल किया।
इस प्रकार कोलायत विधानसभा क्षेत्र से रामदयाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी, अंशुमन सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी, मंगल कड़वासरा ने अभिनव राजस्थान पार्टी प्रत्याशी, विमला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। अंशुमन सिंह द्वारा 2 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।
लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में खेताराम ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी, ओम प्रकाश ने निर्दलीय प्रत्याशी, वीरेंद्र बेनीवाल कांग्रेस एवं निर्दलीय प्रत्याशी, डॉ राजेंद्र मूंड ने कांग्रेस प्रत्याशी,अरुण ने कांग्रेस प्रत्याशी, शिवदान राम ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी, श्याम सुंदर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। वीरेंद्र बेनीवाल द्वारा तीन नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। डॉ राजेंद्र मुंड द्वारा चार नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। अरुण द्वारा चार नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। ओम प्रकाश द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में मायावती ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी, जयप्रकाश ने आरएलटीपी, मांगीलाल ने आचार्य समाज पार्टी, पप्पू राम ने निर्दलीय पूनम चंद नायक ने राष्ट्रीय लोक सेवक प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
7 नवंबर को होगी नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि 7 नवंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। संवीक्षा में वैद्य पाए गए नाम निर्देशन पत्रों के प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा। इसके पश्चात 9 नवंबर दोपहर 3 बजे तक
प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकता है। इसके बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
Add Comment