बीकानेर। थाना गंगाशहर के नायकों का मोहल्ला भीनासर में एक व्यक्ति अपने घर की छत पर बने कुंड में डुबा हुवा मिला ।
जिसकी सूचना पर खिदमतगार खादिम के शोएब भाई और असहाय सेवा संस्थान के मो.जुनैद खान. ताहिर हुसैन.राजकुमार खादगावत. रमाजन भाई ने मिलके संबंधित पुलिस थाने के अधिकारियों की निगरानी में शव को कुंड से बाहर निकाला और अपनी एम्बुलेंस में शव को रख के पी बी एम की मेडिसन कैजुअल्टी में डॉक्टरी मुआइना करवाके इसे मोर्चरी सिफ्ट करवाया। व्यक्ति का नाम महावीर पुत्र श्रवण कुमार नायकों का मोहल्ला भीनासर निवासी बताया जा रहा है
खिदमतगार खादिम और असहाय सेवा संस्थान बीकानेर के सेवादार मौके पर मौजूद रहे।
Add Comment