बीकानेर। नारायण हॉस्पिटल जयपुर द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पोर्ट्स इंजरी पर इंटरएक्टिव सेमिनार रविवार को प्रातः 11:00 बजे से बीकानेर के होटल चिराग में आयोजित होगा। रोटरी क्लब बीकानेर आद्या के सौजन्य से आयोजित होने वाले इस सेमिनार में विशिष्ट स्पीकर ऑर्थोपेडिक एवं जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ डॉक्टर हेमेंद्र कुमार अग्रवाल होंगे। इसमें घुटने के दर्द यानी अर्थराइटिस से बचाव और उसके रोकथाम पर चर्चा, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में व्यायाम के प्रभाव तथा रोगियों द्वारा अपने इलाज के अनुभव सहित शंकाओं के समाधान के लिए सीधे संवाद का सत्र भी आयोजित किया जाएगा।
Add Comment