बीकानेर। जिले में बालकों के संरक्षण को लेकर अतिरिक्त जिला एवं शेषन न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लीगल सर्विस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा संचालित चाइल्ड फ्रेंडली लीगल सर्विसेज फॉर चिल्ड्रन 2024, स्कीम के तहत बीकानेर जिले में लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन का गठन किया गया है। जिसमें श्रेयांस बैद को सदस्य नामित किया गया है ।
यूनिट का उद्देश्य विधि से संघर्षरत बालक, यौन अपराधों, तस्करी, एचआईवी से संक्रमित और प्रभावित बालकों, ट्रांसजेन्डर बालकों, गुमशुदा बालकों, बालश्रम से बचाये गए बालकों, बाल गवाह, दत्तक ग्रहण में सम्मिलित बालकों, ऐसे बालक जिनके परिजन जेल में हो, ऐसे बालक जिनके संरक्षकता के संबंध में विवाद लंबित हो, बाल विवाह से प्रभावित बालकों के लिए सहयोगात्मक वातावरण व प्रभावी विधिक सहायता उपलब्ध करवाना है एवं नालसा लीगल सर्विस टू पर्सन विथ इंटेक्चुअल डिसेबिलिटीज 2024 स्कीम के तहत बीकानेर जिले में लीगल सर्विस यूनिटः मनोन्याय का गठन किया गया है। यूनिट का उद्देश्य मानसिक रूप से बीमार व बौद्धिक रूप से असक्षम व्यक्तियों को सहयोगात्मक वातावरण एवं प्रभावी विधिक सहायता उपलब्ध करवाना है। मानसिक रूप से बीमार व बौद्धिक रूप से असक्षम व्यक्तियों
से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिये यूनिट के सदस्यों से सपंर्क किया जा सकता है इस समिति में अधिवक्ता रामलाल गौदारा,पुष्पेंद्र चौधरी को भी सदस्य बनाया गया है।
Add Comment