NATIONAL NEWS

निजी शिक्षण संस्थाओं की प्रत्येक वाजिब मांग की पूर्ति के लिए सरकार कृत संकल्प:: पैपा का आभार समारोह और मंथन कार्यक्रम आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 17 फरवरी। निजी स्कूलों के विभिन्न राज्य स्तरीय संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) के माध्यम से बीकानेर जिला उद्योग संघ सभागार में आभार समारोह तथा मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बीकानेर सहित राज्य के सातों संभागों के 24 जिलों के निजी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से संवाद किया। इस दौरान डॉ. कल्ला ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौरान पूरा जनजीवन कठिनाईयों के दौर से गुजरा। निजी शिक्षण संस्थाएं भी इससे अछूती नहीं रहीे, लेकिन अब धीरे धीरे समय बदल रहा है। जल्दी ही सभी व्यवस्थाएं पटरी पर लौट आएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, निजी शिक्षण संस्थाओं के साथ है तथा इनकी प्रत्येक जायज मांग के समाधान के लिए कृत संकल्प है। *पहली बार हो रहा ऐसा संवाद*डॉ. कल्ला ने कहा कि पहली बार शिक्षा मंत्री स्तर पर शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया जा रहा है, इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नवाचारों की यह शुरुआत सतत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आरटीई का भौतिक सत्यापन शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा, इसके लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देशित कर दिया गया है। निजी स्कूल संचालकों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब अभिभावकों के प्रति संवेदनशीलता रखें तथा शिक्षा की ज्योति की जलाने में सरकार की मदद करें।इस दौरान पैपा सोसाइटी द्वारा डॉ. कल्ला का भव्य अभिनन्दन किया गया। अभिनंदन स्वरूप शॉल, साफा, अभिनंदन पत्र एवं ग्यारह किलो पुष्पों की माला भेंट की गई। पैपा के प्रदेश संयोजक गिरीराज खैरीवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। *यह रहे मौजूद*इस दौरान सूरज बाल बाड़ी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्राचार्य कृष्ण कुमार स्वामी का अभिनंदन भी किया गया। विपिन पोपली, रमेश बालेचा, घनश्याम साध व संतोष रंगा आदि ने विचार व्यक्त किए तथा प्राईवेट स्कूल्स की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान शिक्षा निदेशालय के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक डॉ. विजय शंकर आचार्य, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए निजी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र कर्णावत राजसमंद, हेमलता शर्मा जयपुर, हरभान सिंह कुंतल भरतपुर, सीमा शर्मा जयपुर, संजय शर्मा कोटा, विनेश शर्मा नागौर, राजदीप भाटिया राजसमंद, विलियम डिसूज़ा उदयपुर, भगवान शर्मा अलवर, नरपतसिंह शेखावत जोधपुर, के एन भाटी जालौर, बी के दीक्षित धौलपुर, लोकेश सुखवाल बूंदी, ललित शर्मा, जालौर, भागीरथ पचार चूरू, हरदेवराम कल्ला जैसलमेर, सुरेश सारस्वत हनुमानगढ़, विनोद पटसारिया धौलपुर सहित बीकानेर के केवलचंद भूरा, अभय सिंह टाक, रघुनाथ बेनीवाल, श्रवण कुमार भांभू, प्रभुदयाल गहलोत, शिवकुमार शर्मा, अभिजीत व्यास, किशन अनेजा, उमाचरण सुरोलिया मौजूद रहे।

निजी शिक्षण संस्थाओं की प्रत्येक वाजिब मांग की पूर्ति के लिए सरकार कृत संकल्पपैपा का आभार समारोह और
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!