बीकानेर।ही. सो. रामपुरिया विधा निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर की छात्रा कुमारी विधि सिरोही D/O ऋषि सिरोही की वार्षिक फीस जमा करने के मुख्य सूत्रधार रहे हमारे रोटे धीरज महात्मा जी व रोटे आशीष कोठारी जी और मार्गदर्शन दिखाया हमारे सचिव रोटे अनिल भण्डारी जी ने जिन्होंने सभी को मोटिवेट करके एक गरीब माता पिता की एक बालिका की स्कूल फ़ीस जमा करवाई जिसमें अपने रोटरी क्लब मरुधरा के सदस्यों की तरफ से एक बहुत ही सही समय पर सहयोग किया गया, बालिका के पिता की आंखों में आंसू देख कर दिल भावुक हो गया, सच में यही वह वक्त होता है जब इंसान की दिल से दुआ लगती है, आज रॉटरी मरुधरा परिवार को उन माता पिता ने दिल से दुआ दी है, रोटरी मरुधरा परिवार के तमाम सदस्यों का धन्यवाद दिया है , उनकी इन्ही दुआओं और शुभकामनाएं से हमारा क्लब और प्रगति की ओर बढ़ेगा, और हम आने वाले समय में इस तरह के काफी सहयोग किसी गरीब परिवार के लिए कर पाएंगे ऐसी मेरी आशा है ।
एक बार पुनः पूरी टीम को साधुवाद और खास करके उन सदस्यों का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने इस पुण्य कार्य में अपना तन मन धन से सहयोग दिया।
Add Comment