आकाश इंस्टीट्यूट फिर से अव्वल, 6 स्टूडेंट्स का 720/720 का पर्फेक्ट स्कोर
शनिवार को आकाश इंस्टीट्यूट बीकानेर ने उन टीचर्स को सम्मानित किया, जिनकी कड़ी मेहनत और योगदान से बीकानेर के स्टूडेंट ने नीट 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सभी टिचर्स को माला पहना कर और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। टीचर्स को सम्मानित करने के पिछे का सबसे बड़ा कारण यह था, कि टॉप स्कोर जरूर स्टूडेंट ने प्राप्त किया है, लेकिन उनको पढ़ाने वाले टीचर्स भी इस सफलता के पूरे हकदार है, क्योंकि जिस तरह से स्टूडेंट दिन रात किताबों, टेस्ट, डाउट, रिविजन में लगे रहे उसी तरह इन सभी जगह पर टीचर्स भी उनके साथ निरंतर स्टूडेंट्स को सपोर्ट करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहे, और यही कारण है आकाश इंस्टीट्यूट की बीकानेर ब्रांच ने हर वर्ष की तरह इस बार भी नीट 2024 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर प्राप्त किया है।
माय टीचर, माय प्राइड
भविष्य में इन्हीं टीचर्स से पढ़ कर सफलता की आशा रखने वाले स्टूडेंटस के द्वारा ही इन सभी टीचर्स को ‘माय टीचर माय प्राइड’ की थीम पर सम्मानित किया गया. वर्तनमान में आकाश इंस्टीट्यूट बीकानेर से नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने ही टीचर्स को सम्मानित किया, इस मौके पर टीचर्स बहुत भावुक भी हुए और स्टूडेंट्स को भरोसा दिलाया की आप डे-वन से अगर टीचर के बताए अनुसार प्लानिंग करेंगे तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ।
Add Comment