स्वास्थ्य के प्रति किया लोगों को जागरूक
नेशनल वेलफेयर कौंसिल समिति कि समाज सेवा व जनकल्याण भावना लिए श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर विवेक विहार के सयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित निःशुल्क आई एवम जनरल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यो मे कर्मठ व अग्रणी कार्यकर्ता ऋतु जैन ने बताया की शिविर मे 200 से अधिक लोगो की जाँच की गई।” ए एस जी आई ” हॉस्पिटल द्वारा आँखो , बी. पी. , सुगर, बॉडी मास इंडेक्स आदि के निःशुल्क टेस्ट करवाये गए। इस मौके पर नेशनल वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक व प्रिंसिपल सेक्रेटरी नर नारायण तिवारी जी ने राजस्थान कैबिनट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जी का स्वागत किया इसी कड़ी मे समिति के अमर सिंह, ऋतु जैन, एडवोकेट हेमंत, गोपाल शर्मा, एम एस बैग, ने ए एस जी आई हॉस्पिटल, डॉ बी लाल से पधारे रवि कुमावत सहित सभी चिकित्सको, प्रबंधको का सम्मान किया और आंगतुंगो को हार्दिक धन्यवाद दिया। राजस्थान कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह जी ने शिविर की सफलता के लिए बधाई दी और इसे बहुत ही प्रशांशनिय और सारानीय कार्य बताया।
Add Comment